लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल आ चुके हैं. इनमें बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को सत्ता की हैट्रिक लगाते हुए दिखाया जा रहा है. वहीं, आंकड़े I.N.D.I.A गठबंधन के पक्ष में जाते नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि, कुछ ऐसे नेता हैं, जिन्होंने अपने-अपने राज्य में मोदी से मुकाबला किया है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
महाराष्ट्र में मोदी मैजिक पर भारी पड़े उद्धव और शरद पवार
एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन को 23 से 25 सीटें मिलने का दावा किया गया है, जबकि एनडीए की झोली में 22 से 26 सीटें जा सकती हैं. यहां वोट शेयर के मामले में भी इंडिया गठबंधन कमजोर नहीं दिख रहा है, जिसे करीब 44 फीसदी वोट मिलने का दावा किया गया है. वहीं, एनडीए के पक्ष में 45 पर्सेंट वोटर्स का साथ दिखाया गया है. इस हिसाब से महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन का दमखम नजर आ रहा है.
अहम बात यह है कि महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी दोनों ही दलों में टूट की वजह से उद्धव ठाकरे और शरद पवार की साख दांव पर लगी हुई थी. एग्जिट पोल पर गौर करें तो वोट शेयर और सीटों के हिसाब से महाविकास अघाड़ी गठबंधन की स्थिति मजबूत नजर आ रही है. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि एग्जिट पोल में जिस तरह मोदी लहर का दावा किया जा रहा है, उससे शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने जमकर मुकाबला किया है.
तमिलनाडु में स्टालिन ने संभाला मोर्चा
एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल के हिसाब एनडीए ने दक्षिण का दरवाजा खोल दिया है, लेकिन तमिलनाडु में मोदी मैजिक चलता नजर नहीं आ रहा है. यहां एमके स्टालिन की अगुआई में इंडिया गठबंधन ने दमखम दिखाया है. वोट शेयर की बात करें तो कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के पक्ष में 46.3 फीसदी जनता के वोट जाने का दावा किया जा रहा है, जबकि यहां एनडीए का वोट शेयर सिर्फ 18.9 फीसदी रह सकता है. तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन की झोली में 37 से 39 सीटें जाती दिख रही हैं, जबकि एनडीए तमिलनाडु की बात करें तो 0 से 2 सीटें मिल सकती हैं.
यूपी में योगी-मोदी से अखिलेश ने ली टक्कर
देश के सबसे बड़े सियासी सूबे यानी उत्तर प्रदेश में एनडीए की स्थिति एक बार फिर मजबूत नजर आ रही है. एनडीए को यहां 62 से 66 सीटें मिलने का दावा किया गया है, लेकिन योगी-मोदी के गढ़ बन चुके उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव ने इन दोनों भाजपाइयों का डटकर सामना किया है. एग्जिट पोल में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को 2019 के मुकाबले ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है. बता दें कि समाजवादी पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में मायावती की बीएसी के साथ गठबंधन किया था. इसके बावजूद सपा सिर्फ पांच सीटों पर सिमट गई थी.
क्या कह रहा एबीपी सी वोटर का एग्जिट पोल?
एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल पर गौर करें तो देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने का दावा किया जा रहा है. इस हिसाब से एनडीए को 350 से 395 सीटें मिलते हुए दिखाया गया है. वहीं, I.N.D.I.A. गठबंधन को 150 से 175 सीटें मिलने का दावा किया गया है.
यह भी पढ़ें: मोदी मैजिक के आगे नहीं दिखा राहुल का दम! देखें I.N.D.I.A. गठबंधन ने कहां-कहां नहीं किया काम?