Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारी तेज कर चुकी है. इस बीच यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी कि प्रियंका गांधी भी यूपी की वाराणसी सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर सकती हैं. 


इन तमाम अटकलों पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार (19 अगस्त) को जवाब दिया. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस का रुख सबको पता है. कांग्रेस कभी अपना रुख बदलेगी तो हम इसके बारे में बता देंगे. प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई भी खड़ा हो सकता है. ऐसे में चाहे वह प्रियंका गांधी हो या कोई और गांधी. पीएम मोदी इतने बेफिक्र रहते हैं तो बीजेपी को इस पर इतनी चिंता क्यों हो रही है कि वाराणसी से चुनाव में कौन खड़ा होगा?"


दरअसल कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने दावा किया था कि प्रियंका गांधी अगर पीएम मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरती है तो वो गुजरात चले जाएंगे. 


कांग्रेस ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने शनिवार को कहा, ''राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लडे़ंगे. इस खबर को 24 घंटे हो गए, लेकिन मुझे हैरानी है कि स्मृति ईरानी कहां गायब हो गई. कोई बयान क्यों नहीं दे रही? कोई जवाब क्यों नहीं दे रही?''






उन्होंने आगे कहा, ''राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे तो स्मृति ईरानी की जमानत जब्त हो जाएगी. मुमकिन है कि वो अमेठी छोड़कर जा सकती है. ऐसे में बीजेपी से गुजारिश है कि उन्हें जाने नहीं दिया जाए. प्रियंका गांधी का सवाल है तो अगर वो वाराणसी से लड़ती है तो पीएम मोदी गुजरात चले जाएंगे. ये मेरी भविष्यवाणी है.'' 


ये भी पढ़ें- 'वाराणसी में चुनाव लड़ीं तो पीएम मोदी को वापस गुजरात भेज देंगी प्रियंका गांधी', कांग्रेस नेता राशिद अल्वी