BJP Mission South: देश के पूर्वोत्तर राज्यों मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड में बीजेपी ने अपनी सरकार बनाने का दावा ठोक दिया है. हाल ही में आए चुनावी नतीजों में दो राज्यों में बीजेपी गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला तो वहीं, मेघालय में कोनराड संगमा के नेतृत्व वाली नेशनल पीपल्स पार्टी के साथ सत्ता में रहेगी. पूर्वोत्तर में किला फतह करने के बाद अब पार्टी दक्षिण का दिल जीतने की ख्वाहिश रखती है. इस क्षेत्र में भी बीजेपी अपना परचम लहराना चाहती है.


दक्षिण भारत के पांच राज्यों में 129 सीटें ऑफर हुईं जिसमें से सिर्फ 29 सीटें बीजेपी के हाथ में हैं लेकिन पूर्वोत्तर के राज्यों में जीत से लबरेज और साल 2019 से 2023 के बीच दक्षिण के कुछ राज्यों में बदले परिदृश्य से उत्साहित, बीजेपी इस बार दक्षिण के इलाके में भगवा रंग फैलाने की कोशिश में है. साल 2024 में एक बार एनडीए सरकार बनाने की तैयारियों में लगी हुई है.


क्या दक्षिण के दिलों में बैठ पाएगी बीजेपी?


इस साल के आखिरी तक कर्नाटक और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. एक तरफ जहां कर्नाटक में बीजेपी की सरकार है तो वहीं तेलंगाना में बीआरएस पार्टी सत्ता में है. कुछ महीनों में कर्नाटक में चुनाव होने को हैं तो वहीं तेलंगाना भी चुनाव के मुहाने पर है, इन राज्यों के चुनावी नतीजे संकेत दे पाएंगे कि क्या दक्षिण में साल 2024 में कमल खिलेगा या फिर एक कली बनकर रह जाएगा. वहीं अगर केरल की बात की जाए तो वहां पर न तो पार्टी का कोई सांसद है और न विधायक


मौजूदा 29 सीटों को अगर देखें तो ये कर्नाटक और तेलंगाना इन्हीं दो राज्यों से हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक की 28 सीटों में से 25 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. वहीं, तेलंगाना से पार्टी के 4 सांसद संसद तक पहुंचे. दक्षिण भारत के दूसरे राज्य मसलन, तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में पार्टी के हाथ खाली हैं. इन राज्यों में डीएमके, कांग्रेस और वाईएससीआरपी का वर्चस्व है. हालांकि, तमिलनाडु में पार्टी को उम्मीदें हैं.


तमिलनाडु में बीजेपी की स्थिति


तमिलनाडु की अगर बात करें तो यहां साल 2021 में हुए चुनाव में 4 विधानसभा सीटें जीती थीं. वो भी तब जब डीएमके की लहर चल रही थी. पार्टी ने साल 2024 में होने लोकसभा चुनाव में 15 सीटें जीतने का टारगेट रखा है. पार्टी को लगता है कि साल 2024 का चुनाव पिछली बार से अलग होगा. आने वाले कुछ महीनों में कई केंद्रीय मंत्रियों का दौरा तमिलनाडु में होने वाला है. वो बीजेपी को बूथ लेवल पर मजबूत करने का काम करेंगे.


ये भी पढ़ें: Tamil Nadu में बिहारी मजदूरों पर हमले का मामला झूठा, स्टेट BJP चीफ पर केस दर्ज, हिंसा भड़काने का आरोप