'मैं मुसलमान हूं, इसलिए मुझे नहीं मिल रहा किराये पर मकान', बोलीं कांग्रेस नेता मुमताज पटेल
Congress Mumtaz Patel: एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस की मुमताज पटेल ने अयोध्या में बने राम मंदिर समेत आर्टिकल 370 हटाने जैसे फैसलों पर भी खुलकर बात की.
Congress Mumtaz Patel Latest News: गुजरात की भरूच लोकसभा सीट गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के पास जाने के बाद चर्चा में आईं कांग्रेस की नेता मुमताज पटेल ने एक बड़ा खुलासा किया है. कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल की बेटी और गठबंधन से पहले तक भरूच सीट पर टिकट की दावेदार रहीं मुमताज का कहना है कि उन्हें दिल्ली में किराये पर सिर्फ इसलिए मकान नहीं मिल रहा है क्योंकि, वह मुसलमान हैं.
मुमताज पटेल ने हाल ही में टीवी चैनल न्यूज-24 को दिए इंटरव्यू में ये बातें कही हैं. एंकर ने जब उनसे सवाल किया कि क्या मुसलमान भारत में सुरक्षित हैं तो इस पर मुमताज ने कहा कि काफी टफ स्थित है. ये बातें मैं एक मुस्लिम होने के नाते कह रही हूं. आज भी अगर मैं दिल्ली में एक घर किराये पर लेना चाहूं तो कोई देगा नहीं. मैं रोज घर ढूंढ रही हूं, लेकिन नहीं मिल रहा है.
गुजरात में भी ठीक नहीं है मुस्लिमों की स्थिति
मुमताज पटेल ने कहा कि दो साल पहले मेरी मां ने भी मकान तलाशा था, लेकिन नहीं मिला. एक तो पॉलिटिकल बैकग्राउंड और दूसरा मुस्लिम परिवार से आती हूं इसलिए लोग घर देना नहीं चाहते. अगर अहमद पटेल के परिवार के साथ ऐसा हो रहा है तो आप सोचिए कि आम आदमी के साथ क्या हो रहा होगा. मुस्लिम पर बहुत दबाव है. गुजरात में भी स्थिति ठीक नहीं है. वहां झगड़ा होने पर मुसलमानों की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की जाती है. अगर कोई मुसलमान कांग्रेस की रैली में हमारे साथ दिख जाए तो उन्हें भी तंग किया जाता है.
'राम मंदिर को पॉलिटिकल करना सही नहीं'
मुमताज पटेल ने राम मंदिर पर भी अपनी बात कही. उन्होंने कहा यहा भावुक इशू है. इसे कभी पॉलिटिकल नहीं करना चाहिए. आर्टिकल-370 पर उन्होंने कहा कि अभी इस पर बोलना ठीक नहीं है. इंतजार करके देखना होगा कि इसे लागू करने से कितना फायदा हुआ. तभी जाकर कहा जा सकता है कि इसे हटाना सही रहा या गलत.
ये भी पढ़ें
मध्य प्रदेश के डिंडौरी सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कही ये बात