Lok Sabha Election 2024 Latest News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. ओवैसी ने सिर्फ एक कम्यूनिटी को टारगेट करने पर पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने शुक्रवार (3 मई 2024) को हैदराबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “वह (पीएम मोदी) किसी भी पार्टी के खिलाफ बोल सकते हैं, उनके उम्मीदवारों के खिलाफ बोल सकते हैं, लेकिन वह अपने भाषणों में केवल एक समुदाय को ही निशाना क्यों बना रहे हैं.”
ओवैसी ने आगे कहा, “आप टीएमसी को बोले, कांग्रेस को बोलो, दूसरी और पार्टी के खिलाफ बोलो, लेकिन जिहादी बोलना किसकी तरफ इशारा है. यह हमारी तरफ इशारा है. यह इशारा भारत की 17 करोड़ मुस्लिम आबादी की तरफ है. नरेंद्र मोदी इस तरह बोल कर एक नया एमसीसी (मोदी क्रिमिनल कोड) क्रिएट करते हैं कि मैं जो चाहूं बोल सकता हूं, मुझे कोई रोक नहीं सकता.”
गली के लीडर की तरह बोल रहे पीएम
ओवैसी यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को यह जानना चाहिए, अमित शाह को यह जानना चाहिए कि अल्लाह ने ओवैसी को भी जुबान दी है. मेरी जुबान इतना बोल सकती है.. अगर चुनाव आचार संहिता न हो तो मैं तुम्हारी तमाम चीजों को बयां कर दूंगा. अमित शाह और आसएएस के बारे में इतना बोल सकता हूं कि तुम खड़े खड़े पानी हो जाओगे, लेकिन चुनाव का एक मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट है. उसी के दायरे में रहकर कहना चाह रहा हूं. ये मुल्क का वजीर-ए-आजम है या गली का कोई लीडर बोल रहा है.
मुसलमानों से की ये खास अपील
ओवैसी ने पीएम मोदी की तरफ से जिहादी कहे जान की भी निंदा की. उन्होंने कहा, “आप बताइए जिहादी कह रहे हैं. आखिर कब तक इस मुल्क की आवाम खामोश बैठेगी. कभी हमको गोश्त के नाम पर मार दिया गया, कभी हिजाब मुल्क के लिए खतरा बना दिया गया. अब हमारा वजूद खतरा बना दिया जा रहा है. मैं पूरे देश के अल्संख्यक समाज के मुसलमानों से हाथ जोड़कर अपील कर रहा हूं कि जब रूपाला की तकरीर, राजपूतों की इज्जत-ए-नब्ज को ठेस पहुंचाई तो क्या भारत के ये 17 करोड़ मुसलमान PM मोदी, योगी और अमित शाह के जो बयान आ रहे हैं.. आपको अपने गम और गुस्से का इजहार बीजेपी के खिलाफ वोट देकर करना होगा. भूल जाइए सब कि ऐसा होगा तो ऐसा होगा. मेरे भाई अगर एक मुल्क का वजीर-ए-आजम हमारे खिलाफ इस तरह बकवास बक रहा हे तो क्या हम खामोश बैठे रहेंगे.”
ये भी पढ़ें