Akhilesh Yadav On Third Front: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन के आकार लेने का भरोसा जताया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के खिलाफ इस लड़ाई में क्षेत्रीय पार्टियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. वहीं, इस प्रस्तावित विपक्षी मोर्चे में कांग्रेस की भूमिका पर अखिलेश ने कहा कि ये सबसे पुरानी पार्टी को तय करना है.


समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “विपक्षी गठबंन या मोर्चा बनाने की कोशिश जारी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (अपने-अपने दम पर) प्रयास कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में विपक्षी गठबंधन का एक आकार तैयार होगा, जो बीजेपी के खिलाफ लड़ेगा.”


‘क्षेत्रीय पार्टियों की अहम भूमिका’


उन्होंने आगे कहा, “कई राज्यों में बीजेपी की तुलना में कांग्रेस का अस्तित्व ही नहीं बचा है लेकिन क्षेत्रीय पार्टियां भगवा खेमे के खिलाफ जी जान से लड़ रही हैं और मुझे उम्मीद है कि वो सफल भी होंगी.” इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि जेडीयू, आरजेडी और डीएमके जैसे क्षेत्रीय दल विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस को शामिल करना चाहते हैं तो इसके जवाब में अखिलेश ने कहा कि वो पहले से ही उनके साथ गठबंधन में हैं. उन्होंने कहा, “ये बड़ी लड़ाई का सवाल है और कांग्रेस खुद इसमें अपनी भूमिका तय करेगी.”


अमेठी और रायबरेली में चुनाव पर अखिलेश


यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी पार्टी यूपी में कांग्रेस की पैठ वाली रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इस पर उन्होंने आरोप लगाया कि अमेठी में सपा कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है. उन्होंने कहा, “अमेठी में हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है. पार्टी के कार्यकर्ता सवाल कर रहे हैं कि उनके लिए कौन लड़ेगा. वो सपा कार्यकर्ता हैं जो एक दूसरे को सहारा दे रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता तो हमारे समर्थन में भी नहीं आ रहे.”


‘बीजेपी को सत्ता में आने के लिए यूपी जीतना होगा’


इसके अलावा उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी अगले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा के रथ को रोकने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा, “अगर बीजेपी 2024 में सत्ता में आना चाहती है, तो उसे यूपी में जीतना होगा. हम सुनिश्चित करेंगे कि बीजेपी यूपी और देश में भी हारे. उत्तर प्रदेश में हम अपने मौजूदा सहयोगियों के साथ लड़ेंगे.”


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: क्या पश्चिम बंगाल से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव, जानिए क्यों हो रही है चर्चा?