Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी के बरेली में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और इंडिया अलायंस पर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे ने भारत जोड़ो यात्रा से चुनाव की शुरुआत की थी, लेकिन 4 जून के बाद 'कांग्रेस ढूंढो' यात्रा से इसका समापन होने वाला है. दो चरण के चुनाव में कांग्रेस पार्टी दूरबीन लेकर भी नजर नहीं आ रही है, जबकि मोदी जी सेंचुरी मारकर आगे निकल गए हैं.


उन्होंने आगे कहा, ''2010 और 2012 में बरेली में भीषण दंगे हुए, लेकिन कांग्रेस और सपा वाले बरेली वालों के साथ नहीं थे. 2017 में आपने बीजेपी की सरकार बनाई और पार्टी ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया. इतने कम समय के अंदर योगी आदित्यनाथ ने यूपी को दंगामुक्त कर दिया. बरेली के युवा का भला केवल नरेन्द्र मोदी कर सकते हैं.''


बीजेपी के राज में यूपी का हो रहा विकास- अमित शाह


उन्होंने आगे कहा कि सपा के शासन में यूपी में केवल देशी कट्टा बनता था लेकिन बीजेपी सरकार आने के बाद से यूपी में 14 एस्सप्रेव बने, काशी विश्वनाथ का कॉरीडोर बनाया गया, जिसे औरंगजेब ने तोड़ दिया था. यूपी के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने का काम नरेन्द्र मोदी ने किया है. आज यूपी में डिफेंस कॉरीडोर बन रहा है. 


अमित शाह ने साधा सपा-कांग्रेस पर निशाना


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुताबिक, 10 साल तक केंद्र में सोनिया-मनमोहन की सरकार थी, जिन्होंने 10 साल में यूपी को मात्र 4 लाख करोड़ रुपये दिये थे, लेकिन मोदी सरकार ने 10 साल में यूपी को 18 लाख करोड़ रुपये दिये हैं. सोनिया-मनमोहन की सरकार ने यूपी को क्या दिया, मैं अखिलेश यादव से पूछता हूं. उन्होंने कहा कि मोदी को तीसरी बार पीएम बनाना है. मोदी ने गांरटी दी है 2047 में देश के हर एक एरिया में विकास होगा. 


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: 'शहजादे को पीएम बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला', पीएम मोदी बोले- यहां कांग्रेस मर रही, वहां PAK रो रहा