Lok Sabha Election:'जो वोट जिहाद के नारे लगा रहे, उनका समर्थन पाकिस्तान से हो रहा', कांग्रेस पर अनुराग ठाकुर का निशाना
Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A अलायंस पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं देश की जनता से अपील करना चाहता हूं कि उन्हें अपने वोट के जरिए जवाब दें.
Lok Sabha Election 2024 Phase 3: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग 'वोट जिहाद' के नारे लगा रहे हैं, उनका समर्थन पाकिस्तान से 'जिहाद' करने वाले लोग कर रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ 'वोट जिहाद' की बात करते हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A अलायंस पर हमला बोलते हुए कहा, "मैं देश की जनता से अपील करना चाहता हूं कि उन्हें अपने वोट के जरिए जवाब दें. जिससे वोट जिहाद करने वालों के हौसले पस्त हो जाएं."
लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के लिए हो रही वोटिंग
दरअसल, आज लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के लिए वोटिंग 7 मई यानि आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. वहीं, इस चरण में 11 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है. तीसरे चरण में कुल 1.85 लाख पोलिंग स्टेशन पर 17.24 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे. इसमें 8.85 करोड़ पुरुष मतदाता और 8.39 करोड़ महिला शामिल हैं.
#WATCH | Union Minister Anurag Thakur says, "Those who are raising slogans of 'vote jihad' are supported by people doing 'jihad' from Pakistan. They talk of 'vote jihad' against PM Narendra Modi and BJP. I want to appeal to the people of the country to answer them through their… pic.twitter.com/4A52wDai9t
— ANI (@ANI) May 7, 2024
इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के बस्ती में लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि "विपक्ष के लोग 'वोट-जिहाद' की बात कर रहे हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि भारत का भविष्य 'जिहाद या फसाद' से तय नहीं होगा, यह देश किसी 'फतवे या फरमान' से नहीं बल्कि डॉ. बीआर अंबेडकर के संविधान से चलता है.
अनुराग ठाकुर ने कहा था कि 'फतवा' और 'जिहाद' के दिन चले गए हैं और लोग जागरूक हो चुके हैं. अब दिल्ली पर गौरी, गजनवी, लोधी या मुगलों का शासन नहीं है, बल्कि भारत के लोगों की ओर से लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार है.
ये भी पढे़ं: 'मैं वचन देता हूं...', अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट की शर्त पर क्या बोले अरविंद केजरीवाल