Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है.  दूसरी लिस्ट में पार्टी 72 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. पहली लिस्ट की तरह इस लिस्ट में पार्टी ने कई दिग्गजों का टिकट काटा है. वहीं, कई नेता फिर से टिकट पाने में सफल रहे हैं. 


दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने कर्नाटक और महाराष्ट्र के 20-20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, जबकि गुजरात की 7, तेलंगाना और हरियामा की 6-6, मध्य प्रदेश की 5, दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की 2-2, त्रिपुरा और दादर नगर की 1-1 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं.


केंद्रीय मंत्र और पूर्व मुख्यमंत्रियों को टिकट
नई सूची में केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और शाही परिवार के वंशजों को भी टिकट दिया गया हैं. इनमें नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर, पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर जैसे नाम शामिल हैं. इसके अलावा दूसरी लिस्ट में अनिल बलूनी,प्रह्लाद जोशी, बसवराज बोम्मई, तेजस्वी सूर्या, यदुवीर कृष्णदत्त चामराज, त्रिवेंद्र सिंह रावत, राव इंदरजीत सिंह यादव, पंकजा मुंडे, हर्ष मल्होत्रा, और विवेक बंटी साहू भी टिकट दिया है.


प्रताप सिम्हा का टिकट कटा
पार्टी ने मैसूर-कोडागु सांसद प्रताप सिम्हा का टिकट काट दिया है, जिनके विजिटर पास पर संसद सुरक्षा में चूक हुई थी. इसके अलावा पार्टी ने दूसरी लिस्ट में गौतम गंभीर ईस्ट दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा को मैदान में उतारा है.


पहली लिस्ट में 195 नाम
इससे पहले 2 मार्च को  भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों ​के लिए 195 उम्मीदवारों का ऐलान किया था. पहली सूची में उत्तर प्रदेश से 51, मध्य प्रदेश से 24, पश्चिम बंगाल से 20, गुजरात और राजस्थान से 15-15, केरल से 12, तेलंगाना से 9, असम, छत्तीसगढ़ और झारखंड से 11-11, उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था.


यह भी पढ़ें- BJP Candidates List 2024: संसद का विजिटर पास जारी करना पड़ा प्रताप सिम्हा को भारी? विवादों में रहे तो कट गया टिकट


इसके अलावा दिल्ली से 5, उत्तराखंड से 3, अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से दो-दो, और गोवा, त्रिपुरा, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और दमन दीव से एक-एक सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हुआ था. पहली लिस्ट में पार्टी ने वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी, गांधी नगर से गृह मंत्री अमित शाह और लखनऊ से राजनाथ सिंह को टिकट दिया था.