Lok Sabha Elections 2024: तमिलनाडु में पट्टाली मक्कल काची (PMK) और बीजेपी के बीच सोमवार (18 मार्च) को गठबंधन की पुष्टि के बाद अब आज (19 मार्च) दोनों के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर सहमति बन गई. भारतीय जनता पार्टी ने पीएमके को 39 में से 10 सीटें दी हैं. तमिलनाडु में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को सभी 39 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.
पट्टाली मक्कल काची के सूत्रों ने बताया कि तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई और पीएमके अध्यक्ष ने सीट बंटवारे के समझौते के लिए मंगलवार सुबह (19 मार्च) पीएमके संस्थापक रामदास के घर पर बैठक की. इस दौरान दोनों ने सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर सहमति दी. अब पीएमके नेता के सेलम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में शामिल हो सकते हैं.
'पीएमके उम्मीदवारों का ऐलान कल'
पीएमके महासचिव वदिवेल रावनन ने बताया कि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पीएमके संस्थापक रामदास बुधवार (20 मार्च) को करेंगे. इससे पहले वदिवेल रावनन ने सोमवार को बताया था कि पीएमके ने भाजपा के साथ गठबंधन करने का फैसला किया है. निर्वाचन क्षेत्रों और उम्मीदवारों के संबंध में पीएमके संस्थापक रामदास जल्द ही जानकारी देंगे.
PMK अध्यक्ष अंबुमणि ने क्या कहा?
पीएमके अध्यक्ष अंबुमणि रामदास ने सीटों पर सहमति बनने के बाद मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा, "पिछले दस वर्षों से पीएमके दिल्ली में एनडीए का हिस्सा रही है. हमें खुशी है कि हम एनडीए में शामिल हैं. पिछले 57-58 वर्षों में देखा गया है कि पार्टियों ने यहां शासन किया है और तमिलनाडु को बर्बाद कर दिया है. लोग बदलाव चाहते हैं, पीएम मोदी निश्चित रूप से तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. पीएमके को तमिलनाडु में दस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र आवंटित किए गए हैं और हमें विश्वास है कि तमिलनाडु के साथ-साथ भारत में भी आने वाले चुनावों में हमारी बड़ी जीत होगी.''
AISMK ने की है बीजेपी में विलय की घोषणा
पीएमके से गठबंधन के अलावा भारतीय जनता पार्टी को तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव से पहले हाल ही में एक और बड़ी सफलता मिली है. वोटिंग से कुछ समय पहले एक्टर सरथ कुमार ने अपनी पार्टी एआईएसएमके का बीजेपी में विलय करने की घोषणा की है. अभिनेता आर. सरथ कुमार ने 2007 में पार्टी का गठन किया था. जिसके बाद वह एआईएडीएमके के साथ चुनाव लड़ रहे थे.
ये भी पढ़ें