Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 195 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सूची में कैबिनेट और राज्य मंत्री के साथ-साथ लोकसभा अध्यक्ष का नाम भी शामिल है. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से 51 प्रत्याशियों का ऐलान किया है. इसमें पीएम मोदी का नाम भी शामिल है, जो वाराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे.
पीएम मोदी के अलावा बीजेपी ने लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेठी से केंद्रीय महिला और बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी को टिकट दिया है. फिलहाल सत्तारूढ़ दल ने गाजियाबाद सीट पर कोई फैसला नहीं किया है. यहां से केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह सांसद हैं. वहीं अपना दल एस की अनुप्रिया पटेल की मिर्जापुर सीट पर निर्णय किया जाना बाकी है.
हारी हुई सीटों पर फोक्स
बीजेपी 2019 में राज्य की जिन 14 सीटों पर हार गई थी. उन 14 सीटों में से 7 पर अपने उम्मीदवार को ऐलान कर दिया है. इन सीटों पर चार पर नए चेहरों को मौका दिया गया है. इनमें कुंवर सिंह तंवर, परमेश्वर लाल सैनी, नीलम सोनकर शामिल हैं. पार्टी इन सांसदों को दोबारा टिकट दिया है. वहीं, नगीना से ओमकुमार औक श्रावस्ती से साकेत को उम्मीदवार घोषित किया है.
बीएसपी से आए रितेश पांडेय को मिला टिकट
भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में बहुजन समाज पार्टी (BSP) छोड़ कर आए आंबेडकरनगर के सांसद रितेश पांडेय को भी उम्मीदवार बनाया है. उन्हें उसी सीट से टिकट मिला है, जहां से वह फिलहाल सांसद हैं, जबकि महाराष्ट्र में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे कृपाशंकर सिंह को जौनपुर से टिकट दिया गया है.
सबसे ज्यादा सीटें ओबीसी उम्मीदलवारों को
देश के सबसे ज्यादा सीट वाले सूबे में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 21 सीटों पर पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार उतारे हैं. सियासी समीकर को साधने के लिए पार्टी ने पिछड़े वर्ग में लोधी, कुर्मी, जाट और गुर्जर सहित सभी प्रमुख बिरादरियों को प्रतिनिधित्व दिया है.
उत्तर प्रदेश के अलावा बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की सभी 11, दिल्ली की 5, जम्मू कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल प्रदेश 2, गोवा , त्रिपुरा, अंडमान , दमन दीव की एक-एक सीट पर उम्मीदवार घोषित किए हैं.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: BJP की पहली लिस्ट में 3 पूर्व मुख्यमंत्री, जानिए टिकट मिलने पर क्या बोले?