Opposition Alliance Name: बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में 2024 के लिए नया गठबंधन बना है. इसका नाम है इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानि INDIA. गठबंधन के नाम के ऐलान के बाद से बीजेपी लगातार इस पर हमलावर है. असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने तो अपने ट्विटर बॉयो से ही इंडिया हटा दिया. नाम के विरोध कर रही बीजेपी पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने हमला बोला और कहा कि इंडिया नाम पर विवाद करने वाले देशभक्त नहीं हैं.
राउत ने कहा, क्या वे लोग जो कहते हैं कि मोदी इज इंडिया, क्या ये इंडिया का अपमान नहीं है. प्रधानमंत्री जो खुद को कहते हैं कि वे भारत हैं, ये गलत है. उन्हें ये समझने की जरूरत है कि मोदी भारत नहीं हैं. देश का हर एक नागरिक इंडिया है.
इंडिया साथ आया तो एनडीए की आई याद- राउत
संजय राउत ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा, आप देश में जो तानाशाही का माहौल बना रहे हैं उसके खिलाफ इंडिया चुनाव लड़ेगा और चुनाव जीतेगा. शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने नई दिल्ली में हुए एनडीए के घटक दलों की बैठक पर भी तंज कसा और कहा, जब इंडिया एक साथ आ गया तो उन्हें एनडीए याद आया है.
संजय राउत ने कहा, पार्टी तोड़ने वालों को जोड़कर जो बना है, वो एनडीए है. उन्होंने बताया, 'इंडिया' की अगली बैठक, मुंबई में होगी, जिसकी तारीख का ऐलान जल्द ही होगा.
हिमंत सरमा ने क्या कहा था?
असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने गठबंधन का इंडिया नाम रखने पर कहा, ''अंग्रेजों ने हमारे देश का नाम इंडिया रखा. हमें खुद को औपनिवेशिक विरासत से मुक्त करने का प्रयास करना चाहिए. हमारे पूर्वजों ने भारत के लिए लड़ाई लड़ी और हम भारत के लिए काम करना जारी रखेंगे'' इस ट्वीट के बाद लोगों ने सरमा से कहा कि वो अपने ट्विटर बायो में लिखे इंडिया को भी हटा दें तो कुछ देर बाद सरमा ने इंडिया हटाकर भारत लिख दिया.
कांग्रेस ने भी बोला हमला
कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत ने भी बीजेपी पर हमला बोला. श्रीनेत ने बीजेपी के ट्विटर हैंडल BJP@India का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा, ये फ्रॉड इंडिया को विरोध कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें