यूपी की वो 18 सीटें, जहां बीजेपी देने वाली है शॉक, जानें कैसे अखिलेश समेत 'I.N.D.I.A.' को हो सकती है मुश्किल
Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश में 'मिशन 80' हासिल करने में लगी बीजेपी कई सीट से मौजूदा सांसदों के टिकट काट सकती है. साथ ही कुछ सीटों पर पार्टी नए चेहरों को मैदान में उतार सकती है.
![यूपी की वो 18 सीटें, जहां बीजेपी देने वाली है शॉक, जानें कैसे अखिलेश समेत 'I.N.D.I.A.' को हो सकती है मुश्किल Lok Sabha Election 2024 BJP can cut MPs ticket from up including Hema Malini VK Singh and Varun Gandhi यूपी की वो 18 सीटें, जहां बीजेपी देने वाली है शॉक, जानें कैसे अखिलेश समेत 'I.N.D.I.A.' को हो सकती है मुश्किल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/07/f4416663777e61e61160ff83ab7f2e901707308676388865_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) उत्तर प्रदेश में 'मिशन 80' को लेकर पूरी तरह से जुट चुकी है. इसके लिए एक तरफ पार्टी राष्ट्रीय लोक दल (RLD) को अपने पाले में लाने की कोशिश भी कर रही है तो दूसरी ओर चुनाव में किसे मैदान में उतारा जाएगा या किसी नहीं. इसको लेकर भी मंथन शुरू हो चुका है.
उत्तर प्रदेश में 'मिशन 80' को हासिल करने के लिए बीजेपी एक-एक सीट पर गहन विचार कर उम्मीदवार को मैदान में उतारने की योजना पर काम कर रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी कई मौजूदा सांसदों के टिकट काट सकती है. इसके अलावा पार्टी कई सीटों पर नए चेहरों को भी आजमा कर सबको चौंका सकती है.
2024 में इन सीटों के सांसदों का कट सकता है टिकट
आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी जिन सीट से मौजूदा सांसदों की छुट्टी कर सकती है, उनमें कानपुर की सीट शामिल हैं, जहां सत्यदेव पचौरी 2019 में चुनाव जीते थे. बहराइच सीच से अक्षयवर लाल का भी टिकट कट सकता है. इसके अलावा गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह, मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल और हाथरस से राजवीर दिलेर का टिकट कट सकता है.
मथुरा से सांसद हेमा मालिनी, बरेली सांसद संतोष गंगवार और फिरोजाबाद से सांसद चंद्रसेन जादौन का भी टिकट कट सकता है. वहीं, बाराबंकी के सांसद उपेंद्र सिंह का टिकट भी कटने की संभावना जताई जा रही है. इस सीट से बीजेपी किसी नए चेहरे को मौका दे सकती है.
कुशीनगर के सांसद विजय दुबे, प्रयागराज से रीता बहुगुणा, देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी का टिकट कट सकता है. वहीं अकबरपुर में भी कुछ बड़ा फेरबदल हो सकता है. 2019 के आम चुनाव में जीतने वाले पीलीभीत के सांसद वरूण गांधी, सुल्तानपुर से मेनका गांधी और बदायूं से संघमित्रा मौर्य के टिकट मिलने पर सस्पेंस बना हुआ है.
इन सीटों पर नए चेहरों पर दांव लगा सकती है बीजेपी
यूपी में जिन सीटों पर नए चेहरों को लेकर चर्चा हैं उनमें पहला नाम सहारनपुर का है. जहां से बीजेपी के राघव लखनपाल की जगह नए चेहरे को मौका दिया जा सकता है. बिजनौर सीट पर बीजेपी कुंवर भारतेंद्र सिंह की जगह नया जाट चेहरा मैदान में उतार सकती है. मैनपुरी से प्रेम सिंह शाक्य की जगह नया कैंडिडेट सामने आ सकता है.
मुरादाबाद से कुंवर सर्वेश कुमार की जगह नया चेहरा मैदान में उतारा जा सकता है. अंबेडकर नगर से मुकुट बिहारी वर्मा नए चेहरे को टिकट मिल सकता है. श्रावस्ती से दद्दन मिश्रा, लालगंज से नीलम सोनकर और घोसी से हरिनारायण राजभर की जगह नया चेहरा संभव है.
इन सीटों पर सस्पेंस जारी
नगीना सीट से यशवंत सिंह की टिकट पर सस्पेंस बना हुआ है, जबकि संभल सीट से परमेश्वर लाल सैनी और अमरोहा से कंवर सिंह तंवर की टिकट पर भी सस्पेंस कायम है. इसके अलावा रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह की टिकट पर सस्पेंस बना हुआ है.
बीजेपी के साथ जा सकते हैं जयंत चौधरी
इस बीच उत्तर प्रदेश में बीजेपी और आरएलडी का गठबंधन होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. जयंत चौधरी समाजवादी के सीट शेयरिंग के फॉर्मूले से नाराज हैं. ऐसे में अगर जयंत चौधरी एनडीए में शामिल हो जाते हैं तो यह अखिलेश यादव के साथ-साथ इंडिया अलायंस के लिए भी बड़ा झटका होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)