Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बीरभूम लोकसभा सीट से बड़ा झटका लगा है. वहां से पार्टी कैंडिडेट देवाशीष धर का नामांकन चुनाव आयोग ने रद्द कर किया है. देवाशीष धर ने पर्चा रद्द होने पर उनके साथ साजिश होने का आरोप लगाया है. देवाशीष पूर्व सीनियर आईपीएस अधिकारी हैं. वह ममता सरकार में काम कर रहे थे और पिछले महीने ही पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में आ गए थे.
देवाशीष धर के पास नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेटक (एनओसी) नहीं था, जिसकी वजह से चुनाव आयोग ने उनका नॉमिनेशन रद्द कर दिया था. नामांकन रद्द होने पर बीजेपी कैंडिडेट ने कोर्ट जाने की बात की थी. देवाशीष धर के मुताबिक, "हम फैसले के खिलाफ कोर्ट में चैलेंज करेंगे. हमारे साथ साजिश की गई है. एक पूर्व आईपीएस ऑफिसर भी पद से इस्तीफा देकर टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं तो फिर मेरे साथ ऐसा क्यों?"
BJP का प्लान-बी
ममता बनर्जी ने कुछ दिन पहले बीरभूम में कहा था- देवाशीष धर के खिलाफ कूचबिहार गोलीकांड की जांच जारी है. फिलहाल क्लिनचीट नहीं दी गई है. बाद में बीजेपी को ऐसी किसी घटना होने की उम्मीद थी. पार्टी ने इस बात का ध्यान रखते हुए बैकअप कैंडिडेट के रूप में देवतनु भट्टाचार्य को बीरभूम से नॉमिनेशन भरवाया था. चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक, अगर नामांकन रद्द हो जाए तो पार्टी का बैकअप कैंडिडेट बाद में मुख्य उम्मीदवार बन जाएगा.
13 मई को वोटिंग
पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं. वहां बीजेपी और टीएमसी के बीच राजनीति जोरों पर है. बीरभूम लोकसभा सीट के लिए वोटिंग 13 मई को चौथे चरण में है, जबकि दूसरे चरण के तहत बंगाल की तीन सीटों (दार्जिलिंग, बालुरघाट और रायगंज) पर चुनाव हुए.