BJP Candidates List 2024 Highlights: बीजेपी की पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नाम, कहां क्या उलटफेर हुआ, कांग्रेस बोली कुछ भी नया नहीं
Lok Sabha Election Highlights: लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान इसी महीने हो सकता है. ऐसे में कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं.
LIVE
![BJP Candidates List 2024 Highlights: बीजेपी की पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नाम, कहां क्या उलटफेर हुआ, कांग्रेस बोली कुछ भी नया नहीं BJP Candidates List 2024 Highlights: बीजेपी की पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नाम, कहां क्या उलटफेर हुआ, कांग्रेस बोली कुछ भी नया नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/02/420cdbf01d2911910205870ba2e26dfa1709347039070837_original.jpg)
Background
Lok Sabha Election 2024 Updates Highlights: लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार (2 मार्च) को बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जा सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस लिस्ट में 100 से ज्यादा प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जा सकता है. बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को लेकर कई तरह की अटकलें भी लगाई जा रही है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं.
बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों के नामों को अंतिर रूप देने के लिए 29 फरवरी को केंद्रीय चुनाव समिति बैठक की गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे. उत्तर प्रदेश की कुछ सीटों को बीजेपी चुनौती के रूप में देख रही है.
देश में इस साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. माना जा रहा है कि इस बार भी चुनाव अप्रैल-मई के महीने में करवाए जा सकते हैं. यही वजह है सभी दलों ने सीट बंटवारा और चुनावी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने जहां सीट बंटवारे को अंतिम रूप देना भी शुरू कर दिया है, वहीं विपक्ष का इंडिया गठबंधन भी धीरे-धीरे रूप लेने लग गया है. कई राज्यों में सीट बंटवारे पर सहमति बनती हुई नजर आ रही है.
लोकसभा चुनाव की तारीखों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन चर्चाएं इस बात पर हो रही हैं कि इसी महीने तारीखें सामने आ जाएंगी. एक बार तारीखें सामने आने के बाद आगे की तस्वीर भी साफ हो जाएगी, क्योंकि उसी के हिसाब से चुनावी रणनीतियां बनना शुरू हो जाएंगी. हालांकि, वर्तमान में भी कई सारे दल चुनाव को ध्यान में रखकर बैठकें और रैलियां कर रहे हैं. कहीं कोई रैली कर रहा है, तो कहीं बैठकों का दौर शुरू हो गया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर मध्य प्रदेश पहुंच रहे हैं. वह यहां पर कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी जैसे नेताओं के साथ मुलाकात करने वाले हैं. राहुल की यात्रा राजस्थान के धौलपुर के रास्ते मध्य प्रदेश में दाखिल होने वाली है. भारत जोड़ो यात्रा के जरिए सात लोकसभा सीटों वाले इलाके को कवर किया जाएगा. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस यात्रा को बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कांग्रेस के दिग्गज नेता इससे जुड़ने वाले हैं.
ठीक इसी तरह से बीजेपी भी तैयारी में जुटी हुई है. जहां अभी इंडिया गठबंधन अलग-अलग राज्यों में चुनावी सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा में जुटा हुआ है, तो वहीं बीजेपी अपनी पहली लिस्ट जारी करने के लिए तैयार नजर आ रही है. बीजेपी की लोकसभा चुनाव उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम शामिल हो सकते हैं. इसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का नाम शामिल हो सकता है. लिस्ट को लेकर बीजेपी नेताओं ने कई बार बैठक की है.
पीएम मोदी के वाराणसी से चुनाव लड़ने को लेकर क्या बोले अजय राय
पीएम मोदी के वाराणसी ने चुनाव लड़ने को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "वाराणसी कांग्रेस की पारंपरिक सीट है. यह सीट पूरी तरह से कांग्रेस के पास है. बनारसी पान और बनारसी साड़ी पर कोई टैक्स नहीं था, पीएम मोदी के समय में अब बनारसी पान और बनारसी साड़ी दोनों पर टैक्स लग रहा है."
#WATCH | Varanasi: On BJP's announcement of Prime Minister Narendra Modi contesting from Varanasi for Lok Sabha elections 2024, Congress State President Ajay Rai says, "This (Varanasi) is a traditional Congress seat...Banaras is completely with Congress. There was no tax on paan… pic.twitter.com/JmDj90bqRU
— ANI (@ANI) March 2, 2024
बीजेपी की लिस्ट पर कांग्रेस का रिएक्शन
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के बाद कांग्रेस नेता दीपक बाबरिया ने कहा, "सभी नामों पर पहले ही विचार कर लिया गया था. उन्होंने कुछ भी नया नहीं किया है. सवाल यह है कि जनता बीजेपी को कितना स्वीकार करेगी. वे (बीजेपी) 400 सीट के बारे में बात करते रहे, वे यह नहीं बता रहे हैं कि उन्हें यह कहां से मिल रहा है. लोगों के बीच संदेह है कि उन्हें ईवीएम के माध्यम से बहुमत मिल रहा है और वे उस संदेह को दूर करने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं."
Lok Sabha Election 2024: शिवराज सिंह चौहान को कहां से मिला टिकट
शिवराज सिंह चौहान विदिशा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा मुरैना शिव मंगल सिंह तोमर, भिंड (आरक्षित) से संध्या राय, गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया, सागर लता वानखेड़े को टिकट मिला.
दिल्ली की इन सीटों पर बीजेपी ने बदले उम्मीदवार
चांदनी चौक से प्रवीण खंडवाल, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, वेस्ट दिल्ली से कमलजीत सहरावत, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, दक्षिण दिल्ली से रामवीर सिंह विधूड़ी को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया गया है.
Lok Sabha Election 2024: निशिकांत दूबे को कहां से मिला टिकट
गोड्डा सीट से निशिकांत दूबे को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. हजारीबाग से मनीष जयसवाल को खूंटी से अर्जुन मुंडा को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)