BJP Candidates List 2024 Highlights: बीजेपी की पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नाम, कहां क्या उलटफेर हुआ, कांग्रेस बोली कुछ भी नया नहीं
Lok Sabha Election Highlights: लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान इसी महीने हो सकता है. ऐसे में कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं.
पीएम मोदी के वाराणसी ने चुनाव लड़ने को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "वाराणसी कांग्रेस की पारंपरिक सीट है. यह सीट पूरी तरह से कांग्रेस के पास है. बनारसी पान और बनारसी साड़ी पर कोई टैक्स नहीं था, पीएम मोदी के समय में अब बनारसी पान और बनारसी साड़ी दोनों पर टैक्स लग रहा है."
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के बाद कांग्रेस नेता दीपक बाबरिया ने कहा, "सभी नामों पर पहले ही विचार कर लिया गया था. उन्होंने कुछ भी नया नहीं किया है. सवाल यह है कि जनता बीजेपी को कितना स्वीकार करेगी. वे (बीजेपी) 400 सीट के बारे में बात करते रहे, वे यह नहीं बता रहे हैं कि उन्हें यह कहां से मिल रहा है. लोगों के बीच संदेह है कि उन्हें ईवीएम के माध्यम से बहुमत मिल रहा है और वे उस संदेह को दूर करने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं."
शिवराज सिंह चौहान विदिशा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा मुरैना शिव मंगल सिंह तोमर, भिंड (आरक्षित) से संध्या राय, गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया, सागर लता वानखेड़े को टिकट मिला.
चांदनी चौक से प्रवीण खंडवाल, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, वेस्ट दिल्ली से कमलजीत सहरावत, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, दक्षिण दिल्ली से रामवीर सिंह विधूड़ी को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया गया है.
गोड्डा सीट से निशिकांत दूबे को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. हजारीबाग से मनीष जयसवाल को खूंटी से अर्जुन मुंडा को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
गांधीनगर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे केंदीय गृह मंत्री अमित शाह. मनसुख मांडविया पोरबंदर से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.
अरुणाचल वेस्ट से किरण रिजिजू लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. अरुणाचल ईस्ट से तापिर गाव चुनाव लड़ेंगे. वाराणसी से तीसरी बार पीएम मोदी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.
बीजेपी की पहली लिस्ट में 28 महिलाओं को टिकट दिया गया है. वहीं 47 युवा उम्मीदवारों को मौका दिया गया है. बीजेपी ने 27 एससी और 18 एसटी उम्मीदवारों को टिकट दिया है.
बीजेपी की पहली लिस्ट में 34 केंद्रीय मंत्रियों और राज्य मंत्रियों के नाम शामिल. यूपी के 51 सीटों पर होगा बीजपी के उम्मीदवारों का नाम. असम के 11 सीटों पर, छत्तीसगढ की 11, दिल्ली की 5 लोकसभा सीटों पर उम्मदीवारों का ऐलान होगा.
बीजेपी का प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू. बीजेपी नेता विनोद तांवड़े ने कहा, "फिर एक बार मोदी सरकार. 16 राज्य में से 195 सीट के उम्मदवारों का निर्णय लिया. पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे."
थोड़ी दरे में आ सकती है बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट. किसी भी वक्त बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो सकती है. 150 से ज्यादा सीटों पर बीजेपी अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकती है.
थोड़ी दरे में आ सकती है बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट. किसी भी वक्त बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो सकती है. 150 से ज्यादा सीटों पर बीजेपी अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकती है.
आज शाम दिल्ली में बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. सूत्रों के मुताबिक शाम 6 बजे पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. बताया जा रहा है कि बीजेपी की पहली लिस्ट में करीब 160 उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे.
सूत्रों के हवाले के खबर सामने आ रही है कि आज शाम 6 बजे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है. दो दिन पहले बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी.
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य में सीएए लागू करने को लेकर कहा, "असम में दो ग्रुप के लोग हैं. कुछ लोग सीएए का समर्थन करते हैं और मैं उनमें से एक हूं, लेकिन साथ ही, कई लोग ऐसे हैं जो सीएए का विरोध करते हैं, इसलिए, हमें दोनों दृष्टिकोणों को समायोजित करना होगा. हमें उन लोगों की आलोचना नहीं करनी चाहिए जो सीएए का विरोध कर रहे हैं और न ही उन लोगों की आलोचना करनी चाहिए जो सीएए का समर्थन कर रहे हैं. असम में शांति और सौहार्द बिगाड़ने के बजाय, लोगों (जिन लोगों को सीएए से परेशानी है) को अदालत में जाना चाहिए और अपनी शिकायतें बतानी चाहिए.''
पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद गौतम गंभीर ने ऐलान किया है कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से कहा है कि उन्हें राजनीतिक दायित्यों से मुक्त कर दिया जाए. इस पर आम आदमी पार्टी के नेता कुलदीप कुमार ने कहा, हम बहुत दुखी हैं. यह दूसरी बार है कि बीजेपी ने पूर्वी दिल्ली के लोगों को धोखा दिया है. 2014 में महेश गिरी और 2019 में गौतम गंभीर थे. वे आए, जीते और चले गए. उनका (गौतम गंभीर) दिल्ली के लोगों से कोई लेना-देना नहीं है. इस बार जनता उन (गौतम गंभीर और महेश गिरी) जैसे लोगों पर भरोसा नहीं करेगी और बीजेपी पूर्वी दिल्ली से नहीं जीत पाएगी सीट. लोगों ने इन सेलिब्रिटीज को बहुत देख लिया है, अब उन्हें कोई ऐसा चाहिए जो उनका हो. कुलदीप कुमार पूर्वी दिल्ली से आप के उम्मीदवार हैं.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने महागठबंधन पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, 'जब कोई जहाज डूबने लगता है तो हर कोई अपनी जान बचाने के लिए उसे छोड़ देता है. महागठबंधन वंशवादी राजनीति का प्रतीक है- खासकर इसके नेता, कांग्रेस और आरजेडी. जब तेजस्वी यादव ने जन विश्वास यात्रा शुरू की, तो उन्होंने केवल भय और आतंक फैलाया. वे सिर्फ बेचैन और आक्रामक हैं.'
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से सवाल किया गया कि इस बात की खबरें हैं कि विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस से अलग होकर नई पार्टी बना सकते हैं. इस पर सीएम ने कहा, 'मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.'
कर्नाटक विधानसभा में कथित तौर पर पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने को लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि जिन लोगों ने पिछले हफ्ते विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए, उन आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है. आज भी सरकार को फॉरेंसिक रिपोर्ट मिली है. लेकिन फिर भी कहा जा रहा है कि किसी ने नारे नहीं लगाए. उनकी अल्पसंख्यक तुष्टिकरण की राजनीति इस स्तर तक गिर गई है कि यह कर्नाटक के लोगों की सुरक्षा और सुरक्षा को खतरे में डाल रही है.
लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली बीजेपी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. करीब 70 से 80 मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोग आज बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव और LOP रामवीर सिंह बिधूड़ी की मौजूदगी में इन्हें पार्टी में शामिल किया जाएगा. इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनीस अब्बास भी मौजूद रहेंगे.
कांग्रेस नेतृत्व ने हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के बाद आए सियासी संकट को टालने के लिए समन्वय समिति का फार्मूला निकालने की कोशिश की, लेकिन सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर से खतरा अभी टला नहीं है. सूत्रों के मुताबिक विक्रमादित्य सिंह का खेमा सीएम सुक्खू को बदलने को लेकर आर-पार के मूड में है. चंडीगढ़ में कांग्रेस के बागी पूर्व विधायकों से मिल कर दिल्ली पहुंचे विक्रमादित्य सिंह के अगले कदम को लेकर सस्पेंस बरकरार है. (इनपुट-जैनेंद्र सिंह)
विक्रमादित्य सिंह बीजेपी में शामिल होने को लेकर दुविधा में हैं. इसकी वजह ये है कि ऐसा करने पर वीरभद्र सिंह की सियासी विरासत एक तरह से खत्म हो जाएगी. ऐसे में दूसरा विकल्प यह है कि विक्रमादित्य "वीरभद्र कांग्रेस" जैसी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. हिमाचल विधानसभा के मौजूदा संख्याबल के मुताबिक विक्रमादित्य सिंह के साथ तीन और विधायक टूटे तो सुक्खू सरकार गिर जाएगी. वहीं, स्पीकर द्वारा अयोग्य घोषित किए गए कांग्रेस के छह पूर्व विधायकों को यदि कोर्ट से फौरी राहत मिल जाती है तो फिर सदन में अकेले विक्रमादित्य सरकार गिराने के लिए काफी होंगे. इस बीच सीएम सुक्खू विक्रमादित्य के करीबी विधायकों को अपने पाले में करने में जुटे हैं. वहीं कांग्रेस आलाकमान भी शिमला पर नजर बनाए हुए है. (इनपुट-जैनेंद्र सिंह)
प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल में कहा कि टीएमसी ने ‘मां माटी मानुष’ का नारा दिया लेकिन उसके राज में माताएं-बहनें रो रही हैं. संदेशखाली की माताओं और बहनों ने टीएमसी सरकार से मदद की गुहार लगाई लेकिन उसने दोषियों का साथ दिया.
राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी विधायक एस टी सोमशेखर को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. राज्यसभा चुनाव के दौरान बीजेपी विधायक एसटी सोमशेखर ने कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग की है. बीजेपी विधायक शिवराम हेब्बार को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. शिवराम हेब्बार चुनाव के दौरान अनुपस्थित थे. दोनों विधायकों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है और जवाब देने को कहा गया है.
यूपी में मुख्यमंत्री आवास पर यूपी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक चल रही है. विजयंत पांडा, भुपेंद्र चौधरी, दोनों डिप्टी सीएम, धरमपाल संगठन मंत्री मौजूद रहने वाले हैं. यूपी मंत्रिमंडल, एमएलसी, लोकसभा की फंसी हुई सीटों को लेकर भी चर्चा हो रही है. 6 मार्च को फिर से बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'जिस तरह से टीएमसी यहां काम कर रही है, उसने पश्चिम बंगाल के लोगों को निराश किया है. लोगों ने लगातार टीएमसी को वोट दिया है लेकिन यह पार्टी अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है. टीएमसी के लिए प्राथमिकता बंगाल का विकास नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और विश्वासघात है. टीएमसी बंगाल के लोगों को गरीब बनाए रखना चाहती है ताकि उनकी राजनीति चलती रहे, उनका खेल चलता रहे.'
डीएमके के साथ सीट-बंटवारे की बातचीत पर मनिथानेया मक्कल काची (एमएमके) के अध्यक्ष और विधायक एमएच जवाहिरुल्ला ने कहा कि हमने डीएमके से संसदीय चुनावों के लिए हमें एक सीट आवंटित करने के लिए कहा है. हमने आज टीआर बालू के नेतृत्व वाली टीम के साथ विस्तृत चर्चा की. हमने डीएमके प्रमुख से अच्छी प्रतिक्रिया की उम्मीद है. तमिलनाडु में डीएमके के नेतृत्व वाला इंडिया गठबंधन बहुत मजबूत है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृष्णानगर में 15,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. वह झारखंड और बिहार के दौरे पर हैं.
पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गौतम ने लिखा, 'मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने की गुजारिश की है, ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. मुझे लोगों की सेवा का मौका देने के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय गृह मंत्री अमित शाह का ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं. जय हिंद.'
मनिथानेया मक्कल काची (एमएमके) के अध्यक्ष और विधायक जवाहिरुल्ला चेन्नई में लोकसभा चुनाव के संबंध में डीएमके के साथ गठबंधन पर चर्चा करने के लिए डीएमके मुख्यालय अरिवलयम पहुंचे हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर मध्य प्रदेश पहुंच रहे हैं. शनिवार दोपहर वह मुरैना पहुंच जाएंगे. इस यात्रा के दौरान राहुल सात लोकसभा सीटों को कवर करने वाले हैं. राहुल गांधी का 5 मार्च को महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने का प्लान है.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि 5 दिन आराम करने के बाद हम आज दोपहर 2 बजे धौलपुर, राजस्थान से भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिर से शुरू कर रहे हैं. आज दोपहर करीब 3 बजे हम मध्य प्रदेश के मुरैना में प्रवेश करेंगे और 6 मार्च तक मध्य प्रदेश में रहेंगे. 5 मार्च को राहुल गांधी महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगे. 7 मार्च को हम गुजरात में प्रवेश करेंगे. यात्रा के दौरान लोग हमारा समर्थन कर रहे हैं.
बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट इस वीकेंड जारी हो सकती है. बीजेपी की पहली लिस्ट में स्टार उम्मीदवारों को जगह दी जा सकती है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे नेताओं के नाम शामिल हो सकते हैं. वहीं, बीजेपी को जिन कमजोर सीटों पर हार का अंदेशा है, उनके लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं.
यूपी में बीजेपी ने सीट बंटवारे के लिए प्लान बनाना शुरू कर दिया है. बीजेपी अपने सहयोगियों को यूपी में जो सीटें दे सकती है, वो इस प्रकार हो सकती हैं.
- अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल को मिर्जापुर, रॉबर्टसगंज/ प्रतापगढ़ इनमें से दो सीटें दे सकती है.
- संजय निषाद की पार्टी को संत कबीर नगर/भदोही में से एक सीट दी जा सकती है, लेकिन पिछली बार की तरह सिम्बल बीजेपी का होगा.
- जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी को बागपत, बिजनौर दो सीट दी जा सकती हैं.
- ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को घोसी/ गाजीपुर में से एक सीट दी जा सकती है, लेकिन सिम्बल बीजेपी का ही रहेगा.
यूपी की 76 सीटों पर बीजेपी अपने सिम्बल पर चुनाव लड़ेगी, जिसमें निषाद और राजभर के उम्मीदवार बीजेपी के सिम्बल पर चुनाव लड़ेंगे. पिछली बार निषाद के बेटे प्रवीण ने बीजेपी के सिम्बल पर चुनाव लड़ा था. इसी बात पर राजभर के साथ गठबंधन टूटा था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में 15,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसमें पावर, रेल और सड़क से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ तीन घंटे तक बैठक की है. ये बैठक बीजेपी की लोकसभा चुनाव उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को लेकर हुई है. बीजेपी जल्द ही लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है, उसी के पहले लगातार बीजेपी के बड़े नेताओं के बीच बैठकों का दौर चल रहा है.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए मध्यप्रदेश में 23 कमेटियां बनाई गई हैं. न्याय यात्रा सात लोकसभा सीट, नौ जिले और 54 विधानसभा सीटों को कवर करेगी. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए एमपी कांग्रेस राहुल गांधी की यात्रा को महत्वपूर्ण मान रही है. मुरैना, ग्वालियर, रतलाम, देवास, गुना, राजगढ़ और उज्जैन सीट शामिल हैं, जहां से यात्रा गुजरने वाली है. साथ ही यात्रा से 9 जिलों की 54 विधानसभा कवर की जाएगी.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शनिवार (2 मार्च) को मुरैना से मध्य प्रदेश में एंट्री करेगी. कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी, उमंग सिंघार समेत कांग्रेस के सभी छोटे बड़े नेता इसमें शामिल होंगे. राहुल की यात्रा धौलपुर से होते हुए मुरैना में एंट्री करेगी.
बैकग्राउंड
Lok Sabha Election 2024 Updates Highlights: लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार (2 मार्च) को बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जा सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस लिस्ट में 100 से ज्यादा प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जा सकता है. बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को लेकर कई तरह की अटकलें भी लगाई जा रही है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं.
बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों के नामों को अंतिर रूप देने के लिए 29 फरवरी को केंद्रीय चुनाव समिति बैठक की गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे. उत्तर प्रदेश की कुछ सीटों को बीजेपी चुनौती के रूप में देख रही है.
देश में इस साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. माना जा रहा है कि इस बार भी चुनाव अप्रैल-मई के महीने में करवाए जा सकते हैं. यही वजह है सभी दलों ने सीट बंटवारा और चुनावी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने जहां सीट बंटवारे को अंतिम रूप देना भी शुरू कर दिया है, वहीं विपक्ष का इंडिया गठबंधन भी धीरे-धीरे रूप लेने लग गया है. कई राज्यों में सीट बंटवारे पर सहमति बनती हुई नजर आ रही है.
लोकसभा चुनाव की तारीखों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन चर्चाएं इस बात पर हो रही हैं कि इसी महीने तारीखें सामने आ जाएंगी. एक बार तारीखें सामने आने के बाद आगे की तस्वीर भी साफ हो जाएगी, क्योंकि उसी के हिसाब से चुनावी रणनीतियां बनना शुरू हो जाएंगी. हालांकि, वर्तमान में भी कई सारे दल चुनाव को ध्यान में रखकर बैठकें और रैलियां कर रहे हैं. कहीं कोई रैली कर रहा है, तो कहीं बैठकों का दौर शुरू हो गया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर मध्य प्रदेश पहुंच रहे हैं. वह यहां पर कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी जैसे नेताओं के साथ मुलाकात करने वाले हैं. राहुल की यात्रा राजस्थान के धौलपुर के रास्ते मध्य प्रदेश में दाखिल होने वाली है. भारत जोड़ो यात्रा के जरिए सात लोकसभा सीटों वाले इलाके को कवर किया जाएगा. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस यात्रा को बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कांग्रेस के दिग्गज नेता इससे जुड़ने वाले हैं.
ठीक इसी तरह से बीजेपी भी तैयारी में जुटी हुई है. जहां अभी इंडिया गठबंधन अलग-अलग राज्यों में चुनावी सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा में जुटा हुआ है, तो वहीं बीजेपी अपनी पहली लिस्ट जारी करने के लिए तैयार नजर आ रही है. बीजेपी की लोकसभा चुनाव उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम शामिल हो सकते हैं. इसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का नाम शामिल हो सकता है. लिस्ट को लेकर बीजेपी नेताओं ने कई बार बैठक की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -