सर्वे से आई हारने की रिपोर्ट तो बीजेपी ने बदल दिए उम्मीदवार, जानें कौन-कौन हैं लिस्ट में शामिल
Lok Sabha Election: बीजेपी के आंतरिक सर्वे में जिन सांसदों का प्रदर्शन खराब रहा है पार्टी ने उनके टिकट पर कैंची चला दी है. इनमें गौतम गंभीर और जयंत सिन्हा जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं.
Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 195 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 34 सांसदों को टिकट काट दिया है. सांसदों के टिकट पर कैंची चलाकर बीजेपी ने अपने सांसदों को यह मैसेज भी दिया है कि अगर वह भविष्य में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उन्हें जमीन पर उतरना होगा और जनादेश हासिल करना होगा.
बीजेपी के आंतरिक सर्वे के मुताबिक जिन सांसदों का टिकट काटा गया है, अपने क्षेत्र में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में राष्ट्रीय राजधानी से कुल 5 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. इनमें से 4 पर पार्टी ने उम्मीदवार बदल दिया है. महज भोजपुरी सिंगर और एक्टर मनोज तिवारी ही दिल्ली के एक ऐसे सांसद हैं, जिनपर पार्टी ने भरोसा जताया है. वह एक बार फिर उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे.
असम और छत्तीसगढ़ के सांसदों काटा टिकट
बीजेपी ने असम की 11 लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. इनमें से छह उम्मीदवार मौजूदा सांसद हैं जबकि अन्य पांच नए चेहरे हैं. छत्तीसगढ़ की 11 सीट के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की सूची में चार चेहरे नये शामिल हैं.
गुजरात में भी चली कैंची
बीजेपी ने गुजरात की 26 लोकसभा सीट में से 15 के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए. पार्टी ने राज्य से पांच मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं. जिन मौजूदा सांसदों के टिकट काटे गए हैं उनमें राजकोट से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मोहन कुंडारिया, पोरबंदर से रमेश धादुक, अहमदाबाद पश्चिम से किरीट सोलंकी, बनासकांठा से परबत पटेल और पंचमहाल से रतनसिंह राठौड़ शामिल हैं.
बीजेपी ने जयंत सिन्हा नहीं बनाया उम्मीदवार
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड की 14 में से 11 सीट पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं. यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा को दोबारा टिकट नहीं दिया गया है. इसके अलावा त्रिपुरा में भी 2 सांसदों को पार्टी नें उम्मीदवारकर नहीं बनाने का फैसला किया है.
मध्य प्रदेश और राजस्थान में सांसदों के टिकट कटे
मध्य प्रदेश के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची में बीजेपी ने सात मौजूदा सांसदों की जगह नए चेहरों को शामिल किया है. वहीं, राजस्थान में 5 मौजूदा सांसदों रंजीता कोली, राहुल कस्वां, देवजी पटेल, अर्जुन लाल मीणा और कनकमल कटारा के टिकट काट दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में महागठबंधन का शक्ति प्रदर्शन, गांधी मैदान में जनविश्वास महारैली आज