Lok Sabha Election 2024: BJP की पहली लिस्ट में 3 पूर्व मुख्यमंत्री, जानिए टिकट मिलने पर क्या बोले?
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने तीन पूर्व सीएम को टिकट दिया है.
Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 195 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सूची में कैबिनेट और राज्य मंत्री के साथ-साथ लोकसभा अध्यक्ष का नाम भी शामिल है. इसके अलावा पार्टी ने 28 महिलाओं को भी उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने इस बार कई पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी टिकट दिया है. इनमें शिवराज सिंह चौहान, बिप्लब देव और असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल शामिल हैं.
मध्य प्रदेश की चर्चित विदिशा सीट से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ेंगे. वहीं, त्रिपुरा पश्चिम सीट से पूर्व सीएम बिप्लब देव चुनावी मैदान में होंगे. इसके अलावा बीजेपी ने असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल डिब्रूगढ़ से प्रत्याशी बनाया है.
बुधनी सीट से विधायक हैं शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान फिलहाल सूबे की बुधनी सीट से विधायक हैं. लोकसभा का टिकट मिलने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युगपुरुष और युगदृष्टा हैं. उन्होंने भारत का अभूतपूर्व विकास कर जनकल्याण का इतिहास रचा और अब विकसित भारत का संकल्प भी उनके ही नेतृत्व में पूरा होगा. इस संकल्प को पूरा करने में मुझे भी गिलहरी की तरह योगदान देने का अवसर मिला है."
मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य का क्षण है कि भारतीय जनता पार्टी ने विदिशा संसदीय क्षेत्र के प्यारे भाइयों-बहनों की सेवा का मौका दिया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 2, 2024
इस अवसर पर आप सभी स्नेहीजनों की आत्मीय शुभकामनाओं से अभिभूत हूं। आपका अद्वितीय उत्साह और अनंत प्रेम इस बात का प्रमाण है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री…
बिप्लब देव ने सीएम पद से दिया था इस्तीफा
त्रिपुरा पश्चिम से टिकट पाने वाले पूर्व सीएम बिप्लब देव फिलहाल हरियाणा में बीजेपी के प्रभारी हैं. उन्होंने 14 मई 2022 कोपार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी ने एक बार उन पर भरोसा जताते हुए लोकसभा चुनाव में उतारने का फैसला किया है.
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने भारत का अभूतपूर्व विकास कर जनकल्याण का इतिहास रचा है और अब विकसित भारत का संकल्प भी उनके ही नेतृत्व में पूरा होगा। इस संकल्प को पूरा करने की भागीदारी में मुझे भी योगदान देने का एक छोटा सा अवसर मिला है। पूरी निष्ठा के साथ उसे निभाने की…
— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) March 2, 2024
उन्होंने आगे कहा कि विदिशा संसदीय क्षेत्र से मेरा अत्यंत आत्मीय रिश्ता है, यहां की जनता ने पांच बार सांसद के रूप में चुनकर मुझे सेवा करने का सौभाग्य दिया. एक बार फिर पार्टी ने मुझे अपने इसी परिवार की सेवा का अवसर दिया है.
असम में लोकप्रिय हैं सर्बानंद सोनोवाल
बीजेपी ने असम में जिन 11 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है. उसमें पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल का नाम भी शामिल हैं. उन्हें को डिब्रूगढ़ सीट से टिकट दिया गया है. सोनोवाल असम में काफी लोकप्रिय हैं. उन्हें मैदान में उतारकर बीजेपी लोगों के असंतोष को कम करना चाहती है.
विकसित राष्ट्र निर्माण के इस मंगल यात्रा में मेरी जन्मभूमि डिब्रूगढ़ संसदीय क्षेत्र को मेरी कर्मभूमि के रूप में इस क्षेत्र से लोकसभा उम्मीदवार बनाने हेतु पीएम @narendramodi जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष @JPNadda जी व गृहमंत्री @AmitShah जी का हार्दिक आभार।
— Sarbananda Sonowal (@sarbanandsonwal) March 2, 2024
मोदी जी की गारंटी, जनता…
वहीं, सोनवाल ने कहा कि विकसित राष्ट्र निर्माण के इस मंगल यात्रा में मेरी जन्मभूमि डिब्रूगढ़ संसदीय क्षेत्र को मेरी कर्मभूमि के रूप में इस क्षेत्र से लोकसभा उम्मीदवार बनाने हेतु पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा का आभार.
बता दें कि बीजेपी ने पहली सूची में 195 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 51 सीटों, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की नौ, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की सभी 11, दिल्ली की पांच, जम्मू कश्मीर की दो, उत्तराखंड की तीन, अरुणाचल प्रदेश दो, गोवा एक, त्रिपुरा एक, अंडमान एक, दमन दीव की एक सीट पर उम्मीदवार घोषित किए हैं.
यह भी पढ़ें- BJP ने पहली लिस्ट में साधा सियासी समीकरण, जानिए कुल कितने OBC उम्मीदवारों को दिया टिकट