Lok Sabha Election: मुस्लिम बहुल 100 सीटों के लिए मेगा प्लान, 'मोदी मित्रों' के जरिए BJP के पाले में आएंगे 'भाईजान'?
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद बीजेपी जातीय से लेकर धार्मिक समीकरण पर विचार कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को अपनी ओर किया जा सके.
BJP Modi Mitra: बीजेपी लगातार भारी बहुमत के साथ लोकसभा चुनाव जीतने का दावा कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीजेपी के लिए 370 और एनडीए गठबंधन के लिए 400 सीटों का टारगेट रखा है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीजेपी समाज के हर वर्ग तक पहुंच बना रही है. इसी कड़ी में बीजेपी अल्पसंख्यक समाज को भी अपने चुनावी अभियान से जोड़ रही है. मुस्लिम बहुल लोकसभा की 100 सीटों को लेकर बीजेपी ने खास तैयारी भी कर ली है.
आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी ने मुस्लिम बहुल 100 सीटों पर 'मोदी मित्रों' की तैनाती की है. इनका काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियों की जानकारी अल्पसंख्यक समाज तक पहुंचाना है. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी का कहना है कि 'मोदी मित्र' सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और जनकल्याणकारी योजनाओं से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को क्या-क्या लाभ पहुंचा है, इस बात की भी जानकारी दे रहे हैं.
मुस्लिम बहुल लोकसभा सीटें कहां-कहां हैं?
बीजेपी की तरफ से देशभर में 65 ऐसी लोकसभा सीटों का चयन किया गया है, जहां मुस्लिम वोटर्स की संख्या 35 फीसदी है. 65 सीटों में से सबसे ज्यादा सीटें उत्तर प्रदेश में हैं. यूपी में 14 मुस्लिम बहुल सीटें हैं, जबकि दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल हैं, जहां ये संख्या 13 सीटों की है. केरल में 8, असम में 7, जम्मू-कश्मीर में 5, बिहार में 4, मध्य प्रदेश में 3 और दिल्ली, गोवा, हरियाणा, महाराष्ट्र और तेलंगाना में 2-2 सीट शामिल हैं. तमिलनाडु में एक सीट शामिल हैं.
देश में कई लोकसभा सीटें ऐसी भी हैं, जहां मुस्लिम वोटर्स निर्णायक भूमिका में भले नहीं हों, लेकिन जीत-हार का फैसला उनका वोट ही करता है. ऐसी सीटों की संख्या 35 से 40 के आसपास हैं. इस तरह बीजेपी ने कुल मिलाकर मुस्लिम बहुल इन 100 सीटों को जीतने के लिए खास प्लान बना लिया है.
बीजेपी को वोट देंगे मुस्लिम?
वहीं, जब बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी से सवाल किया गया कि क्या उनकी पार्टी को मुस्लिम समाज वोट करेगा. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए रामपुर और आजमगढ़ (लोकसभा उपचुनाव) में इसका ट्रेलर दिखा है. देश के मुस्लिम पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति दिलाई है. अब मुस्लिम समाज खासकर मुस्लिम बहनों ने 'ना दूरी है ना खाई है, मोदी हमारा भाई है' के नारे के साथ बीजेपी से जुड़ना शुरू किया है.