उत्तर प्रदेश में ये नेता करेंगे पार्टी का प्रचार
देश की सबसे अधिक लोकसभा वाले राज्य उत्तर प्रदेश के लिए बीजेपी ने 40 नेताओं की लिस्ट जारी की है, जो राज्य में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेता शामिल हैं.
इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और पीयूष गोयल राज्य में बीजेपी के लिए प्रचार प्रसार करेंगे.
मध्य प्रदेश के पार्टी के स्टार प्रचारक
मध्य प्रदेश के लिए भी पार्टी के लिस्ट में 40 नेताओं के नाम शामिल हैं जो राज्य में प्रचार करेंगे. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जैसे दिग्गज नेताओं का नाम राज्य में स्टार प्रचार के तौर पर है.
फग्गन सिंह कुलस्ते, स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, देवेन्द्र फडनवीस, केशव प्रसाद मौर्य, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरनिया, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई, हितानंद, प्रह्लाद समेत कई अन्य नेता पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, जयभान सिंह पवैया, राकेश सिंह, लाल सिंह आर्य, नारायण कुशवाह, तुलसी सिलावट, निर्मला भूरिया, ऐदल सिंह कंसाना, गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, सुरेश पचौरी, कविता पाटीदार और गौरीशंकर बिसेन भी मध्य प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे.
राजस्थान के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक
राजस्थान के लिए बीजेपी ने स्टरा प्रचार के तौर पर 30 नेताओं के नाम जारी किए हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हैं.
इसके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, एमपी के सीएम मोहन यादव, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, दिया कुमारी, सीपी जोशी, सुनील जाखर, गजेंद्र सिंह शेखावत, किरोड़ी लाल मीणा समेत और भी कई नेता जनता को संबोधित करेंगे.
महाराष्ट्र में ये नेता करेंगे पार्टी का प्रचार
महाराष्ट्र में स्टार लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बीजेपी के 40 नेताओं का नाम शामिल हैं. इसमें पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नाम शामिल है.
इसके अलावा महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिदे, डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेन्द्र फडणवीस, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान यहां पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.