Lok Sabha Election 2024: पंजाब में भी बन गई बात! BJP को मिल सकता ये नया सहयोगी, जल्द होगा गठबंधन का ऐलान
Lok Sabha Election 2024: पंजाब में अकाली दल और बीजेपी का गठबंधन हो सकता है. लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में एनडीए को एक नया सहयोगी दल मिल सकता है. पिछले चुनाव में SAD एनडीए का हिस्सा थी.
![Lok Sabha Election 2024: पंजाब में भी बन गई बात! BJP को मिल सकता ये नया सहयोगी, जल्द होगा गठबंधन का ऐलान Lok Sabha Election 2024 BJP Shiromani Akali Dal alliance in Punjab nda Lok Sabha Election 2024: पंजाब में भी बन गई बात! BJP को मिल सकता ये नया सहयोगी, जल्द होगा गठबंधन का ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/10/b14de78e7884d6b27242c3e470f69f081710077096507708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी के बीच गठबंधन होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है. दोनों के बीच गठबंधन होता है तो निश्चित तौर पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए (NDA) को पंजाब में एक नया सहयोगी दल मिल जाएगा.
इस बीच देखा जाए तो शिअद ने पिछला 2019 का लोकसभा चुनाव बीजेपी के साथ एनडीए में रहकर ही लड़ा था, लेकिन 2020-21 के किसान आंदोलन के वक्त दोनों दलों के बीच कुछ तल्खी बढ़ गई थी. इसके बाद शिरोमणि अकाली दल ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ दिया था.
उधर, पूर्व कैबिनेट मंत्री मनप्रीत सिंह बादल अस्पताल में भर्ती हैं. उनसे आज रविवार (10 मार्च) को पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने मुलाकात की और उनका हाल चाल पूछा. मनप्रीत सिंह बादल बठिंडा के जिंदल हार्ट हॉस्पिटल में भर्ती हैं और उनको जल्द छुट्टी मिलने की संभावना जताई है.
तारीखों के ऐलान से पहले कई दलों के एनडीए में आने की संभावना
वहीं, अब एक बार फिर लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले अकाली दल के एनडीए में शामिल होने की चर्चा और संभावना तेज हो गई हैं. इससे पहले भी एनडीए में कई दलों के शामिल होने की संभावना बनी हुई है. पिछले दिनों जयंत चौधरी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय लोक दल (RLD) भी एनडीए का हिस्सा बन गया है.
शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अलावा दक्षिण की तेलगु देशम पार्टी, जनसेना पार्टी के भी एनडीए में शामिल होने संभावना है. दोनों दलों के नेताओं की बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के साथ कई दौर की बातचीत भी हो चुकी हैं.
टीडीपी, जन सेना पार्टी भी एनडीए का हिस्सा बनेगी
आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी चीफ एन. चंद्रबाबू नायडू ने गत शुक्रवार (8 मार्च) को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. वहीं, पवन कल्याण की जन सेना पार्टी के साथ भी बातचीत हुई. दोनों के बीच मीटिंंग सौहार्दपूर्ण रही थी और सीट शेयरिंग के मुद्दे पर भी जल्द ही फाइनल बातचीत होने की संभावना है. आंध्र प्रदेश में बीजेपी, टीडीपी और जन सेना पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)