Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस लोकसभा चुनाव में अपने दम पर 370 सीटों जीतने का टारगेट रखा है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पार्टी भारत के दक्षिणी हिस्से में पैठ बनाने की कोशिश कर रही है. यह ही वजह कि इस बार बीजेपी का फोकस साउथ की ओर ज्यादा है. पीएम मोदी से लेकर अमित शाह तक सभी नेता दक्षिण भारतीय राज्यों का दौरा कर रहे हैं.
इस बीच टाइम्स नाउ-ईटीजी ने दक्षिण भारतीय राज्यों का सर्वे किया है. इस सर्वे के मुताबिक भगवा पार्टी तमिलनाडु और केरल जैसे दक्षिणी राज्यों में खाता खोल सकती हैं, जहां उसे पिछली बार एक भी सीट नहीं मिली थी. वहीं, तेलंगाना में भी बीजेपी का प्रदर्शन पिछले बार को मुकाबला बेहतर होने की उम्मीद है.
तमिलनाडु में किसकी होगी जीत?
सर्वे के मुताबिक 39 सीट वाले तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके को 21 से 22 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस को पांच से सात सीटें जीतने की उम्मीद है. वहीं, बीजेपी को दो से छह सीटें मिलने की संभावना है. बीजेपी की पूर्व सहयोगी एआईएडीएमके भी एक से तीन सीटें जीत सकती है, जबकि अन्य चार से पांच सीटें जीत सकते हैं.
केरल में खिल सकता है कमल
टाइम्स नाउ-ईटीजी सर्वे के अनुसार बीजेपी इस बार केरल में भी अपना खाता खोल सकती है. 20 सीट वाले केरल में कांग्रेस को इस बार 8 से 10 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, कांग्रेस की सहयोगी IUML को एक से दो सीटें मिलने की उम्मीद है. सीपीएम को यहां 6 से 8 सीटें जीत सकती है, जबकि अन्य को एक से दो सीटें मिल सकती हैं.
तेलंगाना में कितनी सीट जीतेगी बीजेपी?
17 लोकसभा सीट वाले तेलंगाना में इस बार बीजेपी को 4 से 6 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, हाल ही में राज्य में सत्ता में आई कांग्रेस के 8 से 10 सीट जीतने की उम्मीद है. सर्वेके मुताबिक यहां एआईएमआईएम को दो सीटें मिल सकती हैं. वहीं, के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली बीआरएस एक से तीन सीटें जीत सकती है.
आंध्र प्रदेश में क्या होगा परिणाम?
आंध्र प्रदेश में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. यहां सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी को 21-22 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी की सहयोगी टीडीपी और जन सेना मिलकर तीन से चार सीटें जीत सकती हैं. सर्वे के मुताबिक भगवा पार्टी राज्य में अपना खाता नहीं खोल पाएगी.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: बीजेडी ने दल-बदलू नेताओं पर जताया भरोसा, एक तिहाई महिलाओं को भी मैदान में उतारा