Lok Sabha Election 2024: 'असल कम्युनिस्ट नहीं देंगे कांग्रेस को वोट', ऐसा क्यों बोले बीजेपी कैंडिडेट बिप्लब देब?
Biplab Deb Remarks: त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को भी बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के मैदान में उम्मीदवार बनाकर उतारा है. अपने चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने सीपीआईएम पर तंज कसा है.
![Lok Sabha Election 2024: 'असल कम्युनिस्ट नहीं देंगे कांग्रेस को वोट', ऐसा क्यों बोले बीजेपी कैंडिडेट बिप्लब देब? Lok Sabha Election 2024 BJP West Tripura Candidate Biplab Kumar Deb Says Real Communists Will Not Vote For Congress Lok Sabha Election 2024: 'असल कम्युनिस्ट नहीं देंगे कांग्रेस को वोट', ऐसा क्यों बोले बीजेपी कैंडिडेट बिप्लब देब?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/28/684302c2dc6fba3d1d7c04a22ac0fe061711637751907488_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Biplab Deb On CPIM: लोकसभा चुनाव 2024 में त्रिपुरा पश्चिम सीट से बीजेपी उम्मीदवार बिप्लब कुमार देब ने गुरुवार (28 मार्च) को सीपीआई (एम) पर तंज कसते हुए उसके नेताओं को बीजेपी को वोट देने के का न्योता दिया है. उन्होंने कहा कि असल कम्युनिस्ट कांग्रेस को वोट नहीं देंगे.
इंडिया टुडे एनई की रिपोर्ट के मुताबिक, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने त्रिपुरा के दक्षिण जिले के अंतर्गत शांतिरबाजार में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कहा, ''कल हमने भी नामांकन दाखिल किया और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल किया.''
उन्होंने कहा, ''त्रिपुरा के लोगों ने एक बात देखी है- कांग्रेस और सीपीआईएम के सभी नेता मौजूद थे, लेकिन चार बार के मुख्यमंत्री और पोलित ब्यूरो सदस्य माणिक सरकार अनुपस्थित थे क्योंकि वह इस गठबंधन के खिलाफ हैं.''
अगर बीजेपी को वोट देंगे तो जनता सम्मान करेगी- बिप्लब देब
बिप्लब देब ने कहा, ''मेरा मानना है कि माणिक सरकार जैसे लोग कभी भी कांग्रेस उम्मीदवार को वोट नहीं देंगे. असली सीपीआईएम नेता कभी भी कांग्रेस को वोट नहीं देंगे, इसलिए एकमात्र विकल्प नरेंद्र मोदी, अमित शाह और बीजेपी हैं. मैं उनसे अपील करना चाहता हूं कि वे आएं और बीजेपी को वोट दें. कांग्रेस को वोट देने से कोई फायदा नहीं होगा, लेकिन अगर आप बीजेपी को वोट देंगे तो त्रिपुरा की जनता आपका सम्मान करेगी.''
सीपीआईएम पर लगाया आरोप
बिप्लब देब ने त्रिपुरा के लिए किए गए कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और आरोप लगाया कि सीपीआईएम ने राज्य को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि सीपीआईएम कभी भी केंद्र में अपनी सरकार नहीं चाहती थे. उसके पास वह शक्ति नहीं है लेकिन वह राज्य में सत्ता चाहते थी. बीजेपी नेता ने कहा कि राज्य के कल्याण के बिना, देश का कल्याण कभी नहीं हो सकता. उन्होंने आरोप लगाया कि सीपीआईएम ने कभी भी राज्य के कल्याण के लिए काम नहीं किया.
यह भी पढ़ें- AFSPA Extended: लोकसभा चुनाव के पहले सरकार ने दो राज्यों में छह महीने के लिए बढ़ाया अफस्पा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)