Lok Sabha Election 2024: असम में सीट बंटवारे पर बन गई बात, 11 पर BJP तो 3 पर NDA के सहयोगी लड़ेंगे चुनाव
Lok Sabha Election 2024: असम में लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. CM हिमंत ने बताया है कि बाकी तीन सीटें NDA के सहयोगी AGP और UPPL को दी गई हैं.
![Lok Sabha Election 2024: असम में सीट बंटवारे पर बन गई बात, 11 पर BJP तो 3 पर NDA के सहयोगी लड़ेंगे चुनाव lok sabha election 2024 BJP will contest 11 seats in Assam NDA allies Assam Gana Parishad on 2 UPPL on 1 seat says Himanta Biswa Sarma Lok Sabha Election 2024: असम में सीट बंटवारे पर बन गई बात, 11 पर BJP तो 3 पर NDA के सहयोगी लड़ेंगे चुनाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/26/ce775b16d85cb26ad0e0569b9a5243191708932463387426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: देश में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर असम में सीट बंटवारे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसके सहयोगी दलों के बीच समझौता हो गया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इस समझौते के मुताबिक बीजेपी असम में 11 सीट पर चुनाव लड़ेगी जबकि उसकी सहयोगी असम गण परिषद (अगप) दो और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. अगप बारपेटा और धुबरी से चुनाव लड़ेगी, जबकि यूपीपीएल कोकराझार में अपना उम्मीदवार उतारेगी.
हिमंत बिस्व शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगी दल सभी 14 निर्वाचन क्षेत्रों में एक-दूसरे के उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे. हिमंत बिस्व शर्मा ने बीजेपी की प्रदेश इकाई के मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ कल, बीजेपी की राज्य इकाई के प्रमुख भाबेश कलिता और मैंने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और हमारे राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष के साथ बैठक की, जिसके दौरान सीट-बंटवारे पर चर्चा हुई.’’
असम की 14 में से 11 सीट पर जीत को लेकर आशान्वित हिमंत
उन्होंने कहा कि यूपीपीएल ने कोकराझार सीट के लिए अनुरोध किया था, जिस पर बीजेपी सहमत हो गई है. मुख्यमंत्री हिमंत ने आगे कहा,‘‘अगप, जिसका पूरे राज्य में आधार है, अधिक सीट चाहती थी, लेकिन मैंने उन्हें इस बार दो सीट से चुनाव लड़ने के हमारे केंद्रीय नेतृत्व के अनुरोध से अवगत कराया और उन्होंने हमारी इस बात को मान लिया. राज्य की कुल 14 सीट में से हम 11 सीट जीतने को लेकर आशान्वित हैं.’’
असम से निवर्तमान लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के नौ सांसद हैं, जबकि अगप और यूपीपीएल का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है. कांग्रेस के पास तीन और एआईयूडीएफ के पास एक सीट है, जबकि एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के पास है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)