Sufi Samvad Mahabhiyan: माना जाता रहा है कि देश के मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं करते. लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी हर वर्गों के साथ में मुसलमानों को भी साधने में जुटी हुई है. बीजेपी पूरे देश में बड़े पैमाने पर सभी वर्गों को अपने पाले में लाने के लिए सम्मेलन कर रही है.
यही नहीं शाह रशीद अहमद कादरी को पद्म श्री पुरस्कार से नवाजना और संगठन से लेकर सत्ता में भारीदारी देना बीजेपी की रणनीति में शामिल है. इस बीच उत्तर प्रदेश में पार्टी ने एक नई कवायद शुरू की है, जिसके तहत योगी सरकार ने 'सूफी संवाद महाअभियान' कार्यक्रम करने जा रही है. इससे बीजेपी मुस्लिम समुदाय को रिझाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगी.
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भगवा पार्टी ने ये नई रणनीति बनाई है, जिस पर जोरशोर से काम किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत बीजेपी के मुस्लिम नेता विभिन्न दरगाहों पर जाकर कव्वाली सुनेंगे. वहीं कव्वाली के माध्यम से पार्टी नेता पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों का प्रचार करेंगे.
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा पूरे देश में सूफी संवाद महाअभियान चलाएगा. इस अभियान के तहत लोगों को समझाया जाएगा कि बीजेपी सरकार की सारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के मुसलमानों को भी मिल रहा है.
खबरों के अनुसार उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों के बाद सूफी संवाद महाअभियान कर्यक्रम प्रदेश के सभी बड़े शहरों की दरगाह में किया जाएगा. इसी के तहत बीजेपी ने यूपी के अल्पसंख्यक मोर्चे के सभी पदाधिकारियों से सूफी दरगाहों और उनके खादिमों की लिस्ट मांगी है. अभियान के दौरान कव्वाली के दौरान बीजेपी के कई राज्य और केंद्रीय मंत्री भी उपस्थित रहने की खबर हैं.
बता दें कि कर्नाटक के बिदरी कलाकार शाह रशीद अहमद कादरी को 5 अप्रैल को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके उनका आभार जताया. पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान कादरी ने कहा कि कांग्रेस शासन के पांच वर्षों में उन्हें पद्मश्री नहीं मिला, सोचा कि बीजेपी भी इसे नहीं देगी...