Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को वायनाड में बड़ा झटका लगा है. वायनाड में कांग्रेस के जिला सचिव पीएम सुधाकरन बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा है.
जानकारी के अनुसार, वायनाड जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के महासचिव पीएम सुधाकरन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गए. बीजेपी में शामिल होने के बाद सुधाकरन ने कहा कि वायनाड से सांसद राहुल गांधी तक पहुंच आसान नहीं हैं. ऐसा राजनेता आम आदमी के लिए कैसे योग्य हो सकता है.
प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ में क्या बोले सुधाकरन?
उन्होंने प्रधानमंत्री की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और उनकी विकास की राजनीति का प्रशंसक होने के कारण भाजपा में शामिल हो रहा हूं. भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसकी प्रासंगिकता आज के समाज में अधिक है. पीएम मोदी की विकास परियोजनाओं को लागू करने के लिए के. सुरेंद्रन को वायनाड से सांसद चुना जाना चाहिए और मैं इसके लिए प्रयास करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि अगर वायनाड के लोग भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन को चुनते हैं तो वायनाड के लोगों को इससे लाभ होगा.
कब है केरल में वोटिंग?
बता दें कि केरल में लोकसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में मतदान होगा. केरल की सभी 20 सीटों पर एक ही चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. ऐसे में कांग्रेस पार्टी को चुनाव से कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में झटका लगना उनके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के प्रचार में प्रियंका गांधी ने किया पाकिस्तान का जिक्र, जानें क्या कहा