Election Commission On Fake News: लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने फेक न्यूज (गलत सूचना) के संबंध में चेतावनी दी कि ऐसी गतिविधि को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
शनिवार (16 मार्च) को आम चुनाव की तारीखों का ऐलान करते वक्त मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव के दौरान फेक न्यूज से आयोग को काफी परेशानी होती है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में संपन्न होगा. 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोट डाले जाएंगे और 4 जून को मतगणना शुरू होगी.
'आलोचना करने की आजादी, लेकिन फर्जी खबर की अनुमति नहीं'
मुख्य चुनाव आयुक्त ने सोशल मीडिया का जिक्र करते हुए कहा कि यह माध्यम आयोग के आउटरीच कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में हमारी मदद करता है... इस माध्यम से किसी को किसी की आलोचना करने की पूरी आजादी है, अगर आयोग कुछ गलत कर रहा है तो उसकी आलोचना भी कर सकते हैं लेकिन ऐसी फर्जी खबरें फैलाने अनुमति नहीं है जो तथ्यों पर आधारित न हों क्योंकि यह सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ सकता है. उन्होंने कहा कि आयोग ने सबको इंस्ट्रक्शंस दी हैं.
उन्होंने कहा, ''ये जो प्रॉसेस है इलेक्शन का जो आज से शुरू हो रहा काउंटिंग के बीच तक, जिसमें शोर-शराबा, गंदगी की संभावना बनी रहती थी, हमारा प्रयास है कि वो कम से कम हो. उसके प्रति हम बहुत ज्यादा सजग हैं.''
इस कानून के तहत होगी कार्रवाई
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, ''आईटी अधिनियम की धारा 69 और 79, 3 के तहत प्रत्येक राज्य के प्राधिकारी को सोशल मीडिया पोस्ट को हटाने के लिए कहने का अधिकार है. लगभग सभी राज्यों में अधिकृत अधिकारियों को नियुक्त किया गया है या नियुक्त किया जा रहा है. प्रत्येक जिले में हमने इस तरह के खतरे से निपटने के लिए गहन प्रशिक्षण किया है.''
उन्होंने कहा, ''यह निवारक पक्ष है, लेकिन एक प्रमोशनल साइट भी है. हमारी पूरी मशीनरी अब तथ्यों के आधार पर जो कुछ भी आ रहा है उस पर प्रतिक्रिया करेगी. हम पृष्ठभूमि में रहने के बजाय मुद्दे से जुड़ने का प्रयास करेंगे.''
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, ''अगर कोई फर्जी तरह का नैरेटिव बनाने की कोशिश कर रहा है, जो समान अवसर को बिगाड़ रहा है, जो सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ रहा है, जो तथ्यों पर आधारित नहीं है और जो आलोचना की सीमा को पार कर गया है, तो हम उसे भी देखेंगे. हम बहुत जल्द अपनी वेबसाइट पर मिथक बनाम वास्तविकता के बारे में कुछ लॉन्च करेंगे. ये बहुत जल्द लाइव होने वाला है. मतलब ये मिथक फैलाया जा रहा है, ये उसकी रियलिटी है, हम अपनी तरफ से आगे बढ़कर आपको एजुकेट करेंगे कि ये उसकी रियलिटी है.''
मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोगों से की ये अपील
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ''सोशल मीडिया के बारे में आप सबसे भी एक अपील है कि थोड़ा देख लें, मतलब जो आया उसको आगे नहीं करना चाहिए, इसमें एक बहुत बड़ा झूठ का बाजार भी है. मैं इसके बारे में सोच रहा था तो मैंने चंद लाइनें लिखी थी- झूठ के बाजार में रौनक तो बहुत है, गोया बुलबुले जैसी तुरंत ही फट जाती है, पकड़ भी लोगे तो क्या हासिल होगा सिवाय धोखे के.'' उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पोस्ट को जरा रुककर देखें, समझ लें कि आगे बढ़ाने लायक है या नहीं है.