Lok Sabha election 2024: 'नया नहीं', जानें विपक्ष की शिकायतों पर क्या बोले मुख्य चुनाव आयुक्त
Lok Sabha election 2024: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने मतगणना प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी. वहीं उन्होंने जयराम रमेश के आरोपों पर भी जवाब दिया है.
CEC Rajeev Kumar Press Conference: देश में कल यानि 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती होगी. मतगणना से पहले आज (3 जून 2024) चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने इस दौरान बताया, 'हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. यह सभी G7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और EU के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है.'
विपक्ष के सवालों और शिकायतों का भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने जवाब दिया. हाल ही में इंडिया गठबंधन के नेता चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिले थे. इस दौरान उन्होंने तीन बड़ी मांगें उठाई थीं. इसको लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, 'मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि विपक्षी दलों के द्वारा जो मांगी की गई है हम उनकी लगभग सभी मांगों को स्वीकार कर चुके हैं. यह कुछ नया नहीं पहले से ही होता रहा है. इस मामले में तमाम चुनाव अधिकारियों को निर्देश भी जारी किया गया,'
जयराम रमेश के आरोपों पर कही ये बात
शनिवार (1 जून) को कांग्रेस नेता जयघराम रमेश ने आरोप लगाया था, 'जिला कलेक्टर्स को फोन करके गृह मंत्री अमित शाह उन्हें डरा-धमका रहे हैं. वो शनिवार सुबह से 150 अधिकारियों को फोन कर चुके हैं. ' उनके इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, 'ऐसा कैसे हो सकता है?क्या कोई उनको (डीएम/आरओ) प्रभावित कर सकता है? हमें बताएं कि यह किसने किया, हम उसको सज़ा देंगे. यह ठीक नहीं है कि आप अफवाह फैलाएं और सभी को शक के दायरे में ले आएं."
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित करने के लिए अपनाई जाने वाली मतगणना प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से मजबूत है. यह घड़ी की सटीकता के समान काम करती है."