Lok Sabha Election 2024: भारत में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले दौर का मतदान हो चुका है. अब 26 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होगी. वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग लगातार कोशिशें कर रहा है. इस बीच भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने देश के लोगों से आम चुनाव में मतदान करने की अपील की है.
उन्होंने कहा है कि यह संवैधानिक लोकतंत्र में सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य है, इसलिए इस अवसर से न चूकें. 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग के 'माई वोट माई वॉइस' मिशन के लिए एक वीडियो संदेश में न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, “हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नागरिक हैं. संविधान हमें नागरिक के रूप में अनेक अधिकार देता है, लेकिन इसके साथ ही यह भी अपेक्षा करता है कि हममें से प्रत्येक अपने उस कर्तव्य को निभाएं, जो हमसे जुड़े हैं और संवैधानिक लोकतंत्र में नागरिकता के सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्यों में से एक है वोट डालना.
'मतदान करने का अवसर न चूकें'
डीवाई चंद्रचूड़ ने आगे कहा, “मैं आप सभी से अनुरोध करूंगा कि कृपया हमारी महान मातृभूमि के नागरिक के रूप में जिम्मेदारी से मतदान करने का यह अवसर न चूकें. हर पांच साल में पांच मिनट हमारे देश के लिए निकालें. यह करने योग्य है, है न? आइए गर्व के साथ मतदान करें. सीजेआई ने कहा, मेरा वोट, मेरी आवाज.”
वकालत के दौरान भी नहीं चूके वोटिंग से
न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने आगे कहा कि सरकार को चुनने में नागरिकों की सहभागी भूमिका होती है और इसलिए कहा जाता है कि यह सरकार लोगों की, लोगों की ओर से और लोगों के लिए चुनी गई सरकार है. उन्होंने पहली बार मतदाता बनने और मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पर कतार में लगने के अपने उत्साह को याद किया. उन्होंने कहा, ''जब मैं वोट देता हूं तो उंगली पर लगने वाली स्याही देशभक्ति और राष्ट्र के साथ जुड़ाव की जबरदस्त भावना पैदा करती है...'' सीजेआई ने कहा कि जब वह वकील थे और उन्हें काम के लिए इधर-उधर भागना पड़ता था, तब उन्होंने अपना वोट डालने का कर्तव्य कभी नहीं छोड़ा. 18वीं लोकसभा के 543 सदस्यों के चुनाव के लिए 19 अप्रैल से 1 जून 2024 तक लोकसभा चुनाव होंगे. चुनाव सात चरणों में होंगे और नतीजे 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें