Maharashtra Congress Candidates List: आगामी लोकसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय होने के बाद अब कांग्रेस जल्द ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेगी. महाराष्ट्र कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने महाराष्ट्र में 11 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नाम भी तय कर लिए हैं. हालांकि पार्टी ने अभी इनकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है. वहीं बताया जा रहा है कि कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी सूची आज जारी हो सकती है. तीसरी सूची में करीब पचास नाम हो सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को भंडारा गोंदिया से चुनाव लड़ने को कहा जा रहा है, लेकिन पटोले ने अभी इस पर आखिरी निर्णय नहीं लिया है. पार्टी ने भी इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन बताया जा रहा है कि एक से दो दिन में पार्टी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर देगी.

कौन-कौन हैं दावेदार

नाम सीट का नाम
अमरावती  बलवंत वानखेडे
नागपुर विकास ठाकरे
सोलापूर प्रणिती शिंदे
कोल्हापूर शाहू छत्रपती
पुणे रवींद्र धंगेकर
नंदुरबार गोवाशा पाडवी
भंडारा गोंदिया आखिरी निर्णय नहीं
गडचिरोली नामदेव किरसान
अकोला अभय पाटील
नांदेड वसंतराव चव्हाण
लातूर डॉ शिवाजी कलगे

दो लिस्ट में 82 नाम हो चुके हैं जारी

अब तक कांग्रेस उम्मीदवारों के दो लिस्ट जारी कर चुकी है. 12 मार्च को उसने लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी. इसमें 43 उम्मीदवारों के नाम थे. मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से तो राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालौर से मौका दिया गया है.

इससे पहले 8 मार्च को कांग्रेस ने कैंडिडेट्स की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में 39 नाम थे. कुल मिलाकर कांग्रेस अब तक 82 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. इन 82 कैंडिडेट्स में 76.7% की उम्र 60 साल से कम है.

ये भी पढ़ें

महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव पर असदुद्दीन ओवैसी ने दिया बड़ा संकेत, प्रकाश आंबेडकर पर कही ये बात