Lok Sabha Election 2024: अमेठी से टिकट मिलने पर किशोरी लाल शर्मा का आया पहला रिएक्शन, राहुल के चुनाव नहीं लड़ने पर कही ये बात
Congress Amethi Candidate: कांग्रेस ने अमेठी लोकसभा सीट से किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया है. उनका मुकाबला बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से है.
Amethi Lok Sabha Seat: अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने कहा है कि वह पिछले 40 साल से इस क्षेत्र की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने खुद पर भरोसा जताने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी को धन्यवाद कहा है. कांग्रेस की तरफ से शुक्रवार (3 मई) को रायबरेली और अमेठी से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. रायबरेली से राहुल गांधी मैदान में होंगे तो वहीं अमेठी से किशोरी लाल शर्मा प्रत्याशी बनाए गए हैं.
अमेठी से टिकट मिलने पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि मैं बीते 40 साल से इस क्षेत्र की सेवा कर रहा हूं. उन्होंने बताया कि उन्हें देर रात तक नहीं मालूम था कि पार्टी उन्हें अमेठी से टिकट देने वाली है. किशोरी लाल ने कहा कि मेरी इच्छा थी कि गांधी परिवार का सदस्य यहां से चुनाव लड़े. प्रियंका गांधी नामांकन के लिए यहां आने वाली हैं. अमेठी से राहुल के चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर किशोरी लाल ने कहा कि राहुल गांधी की लड़ाई देश की है.
गांधी परिवार की पारंपरिक सीट से मौका देने के लिए धन्यवाद: किशोरी लाल
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए किशोरी लाल ने कहा, "मैं मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को उनकी पारंपरिक सीट से चुनाव लड़ने का मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं यहां पिछले 40 साल से लोगों की सेवा कर रहा हूं. मैं अब यहीं का हो कर रह गया हूं. मैं बहुत मेहनत करने वाला हूं. मैंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत राजीव गांधी के साथ शुरू की थी. मैंने यहां प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार को देखा और उन्हें चुनाव लड़वाया."
राहुल के अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने पर क्या कहा?
वहीं, जब किशोरी लाल से सवाल किया गया कि अभी तक राहुल गांधी के यहां से उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा थी. लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस नेता रण छोड़कर भाग रहे हैं. इसके जवाब में कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा, "ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, राहुल गांधी रण छोड़कर जाने वाले नहीं हैं. वो पूरे देश की लड़ाई लड़ रहे हैं." अपनी जीत के मार्जिन को लेकर उन्होंने कहा कि ये जनता का फैसला होता है, इस बारे में कोई भी कुछ नहीं कह सकता है. उन्होंने कहा कि वह आज प्रियंका गांधी से मुलाकात करने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: केएल शर्मा को अमेठी से टिकट दिए जाने पर प्रियंका गांधी का आया पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा