Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार (23 मार्च) की रात उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने अपनी चौथी सूची में कुल 45 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. जबकि राजस्थान की नागौर सीट हनुमान बेनीवाल की पार्टी के लिए छोड़ी है. इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई अन्य राज्य शामिल हैं. लिस्ट के अनुसार, पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट पर यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय चुनाव लड़ेंगे.


 इसी तरह से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भी लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा गया है. वह सूबे की राजगढ़ सीट से ताल ठोकेंगे. वहीं, यूपी के अमरोहा से दानिश अली को टिकट दिया गया है जो हाल ही में बसपा से निष्कासित होने के बाद कांग्रेस का हाथ थामे थे. सहरानपुर से इमरान मसूद को टिकट दिया है.
झांसी से प्रदीप जैन, बाराबंकी से पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया को टिकट मिला है.


नितिन गडकरी के सामने होंगे ये उम्मीदवार


कांग्रेस ने महाराष्ट्र के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा की है. सूबे की नागपुर से सीट से नितिन गडकरी के सामने विकास ठाकरे चुनावी ताल ठोकेंगे.


जम्मू से रमन भल्ला, उधमपुर से लाल सिंह को टिकट मिला है जो हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं.


 बस्तर से मौजूदा सांसद दीपक बैज का टिकट काट कर कवासी लखमा को टिकट दिया गया है. 
इसी तरह से हरिद्वार से हरीश रावत के बेटे विरेंद्र रावत, नैनीताल से प्रकाश जोशी को उम्मीदवार बनाया गया है. 


तमिलनाडु के शिवगंगा से कार्ति चिदंबरम, विरुद्धनगर से मणिकम  टैगोर को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.


सहयोगी दलों के लिए छोड़ी ये सीटें


राजस्थान की नागौर सीट हनुमान बेनीवाल के लिए छोड़ी गई, सीकर सीट पहले ही सीपीएम के लिए कांग्रेस छोड़ चुकी है. बता दें कि लोकसभा चुनाव कुल सात चरणों में होने हैं. 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है, जबकि एक जून को सातवें एवं आखिरी फेज की वोटिंग होगी. चार जून को नतीजों का ऐलान होगा.






ये भी पढ़ें:Arvind Kejriwal Arrest: केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, तुरंत सुनवाई से किया इनकार