Election 2024: मंडी से विक्रमादित्य, जालंधर से चन्नी... कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर लगेगी मुहर
Lok Sabha Election: कांग्रेस की इस बैठक में रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा, सिरसा से कुमारी शैलजा, जालंधर से चरणजीत सिंह चन्नी और हिमाचल प्रदेश की मंडी से विक्रमादित्य सिंह को उतार सकती है.
![Election 2024: मंडी से विक्रमादित्य, जालंधर से चन्नी... कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर लगेगी मुहर Lok Sabha Election 2024 Congress central election committee meeting today Deepender Hooda Charanjit Singh Channi Vikramaditya Singh Election 2024: मंडी से विक्रमादित्य, जालंधर से चन्नी... कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर लगेगी मुहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/13/399fe21ba69823380b161611a2c142421712982761639858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की आज (13 अप्रैल) एक अहम बैठक होगी. बैठक दोपहर 3 बजे से शुरू होगी. इसमें हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार तय किए जाएंगे.
सूत्रों के मुताबिक, बड़े नामों में रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा, सिरसा से कुमारी शैलजा, पटियाला से धर्मवीर गांधी, जालंधर से चरणजीत सिंह चन्नी और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के सामने कांग्रेस विक्रमादित्य सिंह को उतार सकती है.
दिल्ली की भी तीन सीट के लिए नाम लगभग तय
दूसरी तरफ कांग्रेस दिल्ली में तीन लोकसभा सीटों पर भी अपने प्रत्याशियों को उतारने के लिए कई मीटिंग्स कर चुकी है. चर्चा है कि तीनों सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम भी लगभग फाइनल हो चुके हैं. इसमें उत्तर पूर्व दिल्ली क्षेत्र से जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार, चांदनी चौक क्षेत्र से पूर्व सांसद संदीप दीक्षित व उत्तर-पश्चिम दिल्ली क्षेत्र से पूर्व सांसद उदित राज शामिल हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इन उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है. दूसरी तरफ सूत्रों की मानें तो दिल्ली प्रदेश कांग्रेस का एक खेमा लिस्ट में नाम से सहमत नहीं है. इसमें से संदीप दीक्षित और उदित राज पूर्व में भी सांसद रह चुके हैं.
अब तक 15 लिस्ट जारी कर चुकी है कांग्रेस
कांग्रेस की इससे पहले उम्मीदवारों के 15 लिस्ट जारी कर चुकी है. तीन दिन पहले यानी 10 अप्रैल को कांग्रेस ने महाराष्ट्र में कांग्रेस दो और सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया था. धुले सीट से शोभा दिनेश और जालना सीट से कल्याण काले को प्रत्याशई बनाया गया है. महाराष्ट्र के लिए ये कांग्रेस की चौथी लिस्ट थी. कल्याण काले के सामने बीजेपी के राव साहेब दानवे होंगे, जबकि शोभा बीजेपी के शुभाष भामरे से मुकाबला करेंगी. हालांकि मुंबई की सीटों पर अभी तक किसी भी दल ने कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान नहीं किया है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)