Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर के मुस्लिमों को संपत्ति बांटने वाले भाषण को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग को अनुराग ठाकुर का भाषण का संज्ञान लेने और उनके खिलाफ तुरंत नोटिस जारी करने की मांग की है.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अनुराग ठाकुर के बयान को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया. उन्होंने कहा, ''आज अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नक्शे-कदम पर चलते हुए बेहद अपमानजनक भाषण दिया. उनका भाषण चुनाव आयोग के आदर्श आचार संहिता के अलावा, शालीनता और सच्चाई के सभी स्टैंडर्ड का भी उल्लंघन करने वाला है.''
अनुराग ठाकुर के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग को भाषण का संज्ञान लेने और अनुराग ठाकुर को तुरंत नोटिस जारी करने के लिए पत्र लिखा है. आयोग को यह समझना चाहिए कि सही ढंग से कार्रवाई नहीं होने के कारण इन्हें ऐसे भाषणबाजी करने की हिम्मत मिल रही है. अगर वे कार्रवाई नहीं करते हैं तो हम जनता के सामने और अदालतों में इन्हें घसीटते रहेंगे जो समझते हैं कि वे कानून से ऊपर हैं.
अनुराग ठाकुर ने क्या कहा था?
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश में एक रैली के दौरान बयान दिया था. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगर की सरकार आएगी तो वह आपकी संपत्ति मुसलमानों को दे देगी. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर घेरा था. उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस सत्ता में आने पर संपत्ति को बांट देगी. हालांकि, कांग्रेस ने पीएम के इस बयान का खंडन किया और चुनाव आयोग से शिकायत की थी.