Lok Sabha Election 2024: 'मैनिफेस्टो को लेकर झूठ फैला रही BJP', कांग्रेस ने चुनाव आयोग में की शिकायत
Lok Sabha Election: पीएम मोदी और बीजेपी नेता की ओर से कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. बीजेपी ने कांग्रेस पर अपने घोषणा पत्र के जरिए तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है. कांग्रेस ने मंगलवार (23, अप्रैल) को निर्वाचन आयोग में बीजेपी के खिलाफ गलत सूचना फैलाने को लेकर कार्रवाई की मांग की है.
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी नौकरी-पेशा और मध्यम वर्ग के लोगों के बीच समाज के समान विकास के बारे में राहुल गांधी की टिप्पणियों को लेकर भ्रम फैला रही है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के प्रमुख प्रवीण चक्रवर्ती के हवाले से कहा कि लोगों में भ्रम, अराजकता और गुस्सा पैदा करने के मकसद से इसे जानबूझकर किया जा रहा है.
पीएम मोदी ने उठाए थे घोषणा पत्र पर सवाल
दरअसल, पीएम मोदी समेत कई बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर लोगों की संपत्ति छीनने और उसे बांटने की साजिश का आरोप लगाया है. पीएम मोदी ने अलीगढ़ में एक रैली के दौरान कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों की नजर लोगों की संपत्तियों पर है. कांग्रेस के शहजादे ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो पता लगाएंगे कि आपके पास क्या-क्या है. इसकी जांच की जाएगी और फिर सभी संपत्तियों को नियंत्रण में लेने के बाद लोगों में बांटा जाएगा.
प्रवीण चक्रवर्ती ने BJP पर लगाया आरोप
पीटीआई ने कांग्रेस नेता प्रवीण चक्रवर्ती के हवाले से कहा कि इस मैसेज को जानबूझकर तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. मैं सबूत के तौर पर आपके ध्यान में ऐसी ही एक घटना का जिक्र करता हूं. उन्होंने इसे फर्जी खबर बताते हुए भाजपा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और कहा कि वह कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे में गलत सूचना फैला रही है.
चुनाव आयोग से क्या की शिकायत?
उन्होंने चुनाव आयोग से एक व्यक्ति के खिलाफ भी शिकायत की, जिन्होंने उनके पास व्हाट्सएप पर एक फर्जी मैसेज भेजा था. इसमें कहा गया कि कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय संपत्ति पुनर्वितरण योजना के तहत आपकी दो-तिहाई संपत्ति जब्त करने का वादा किया गया है. साथ ही उन्होंने गलत सूचना फैलाने को लेकर एक समाचार पत्र का भी जिक्र किया है. उन्होंने इन दावों को झूठा बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में ऐसा कोई भी वादा नहीं किया है.