Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने शनिवार (20 मई) को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. जबकि राज्य के नए उपमुख्यमंत्री के तौर पर कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने शपथ ग्रहण की. समारोह में कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेताओं के साथ-साथ कई विपक्षी नेता भी मौजूद रहे और लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकजुटता का प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेता रंजीता रंजन (Ranjeeta Ranjan) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि 2024 में कांग्रेस की सरकार बनेगी. बीजेपी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
कांग्रेस ने हाल ही में संपन्न हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करते हुए बीजेपी को सत्ता से बेदखल किया है. पहले हिमाचल प्रदेश और अब कर्नाटक की जीत ने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों में भी जोश भरने का काम किया है. बेंगलुरु में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
समारोह में पहुंचे कई विपक्षी नेता
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेता फारूक अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता महबूबा मुफ्ती और कई अन्य विपक्षी नेताओं ने भी इस समारोह में शिरकत की.
विपक्षी एकजुटता का हो रहा प्रयास
कांग्रेस ने शपथ ग्रहण के मौके पर विपक्षी एकजुटता का संदेश देने का प्रयास किया है. अगले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पिछले कुछ महीनों से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता का प्रयास कर रहे हैं. इस प्रयास के तहत खरगे कई विपक्षी नेताओं से बात और मुलाकात कर चुके हैं. दूसरी तरफ नीतीश कुमार भी लगातार विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर साथ आने की सलाह दे रहे हैं.
ये भी पढे़ं-