Congress president Mallikarjun Kharge: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 2024 में मित्र राजनीतिक दलों के साथ मिलकर सरकार बनाएगी. कांग्रेस अध्यक्ष ने भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस यानी इंटक के 33वें अधिवेधन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन केंद्र में अगली सरकार बनाएगा.
मल्लिकार्जुन खरगे ने इससे एक दिन पहले मंगलवार को नगालैंड में एक चुनावी सभा में कहा था कि 2024 में केंद्र में कांग्रेस गठबंधन सरकार बनाएगी. बुधवार को इंटक के अधिवेशन में खरगे ने कहा कि हर कोई संयुक्त रूप से काम करेगा. उन्होंने विपक्षी एकजुटता की पैरवी करते हुए कहा, "कांग्रेस और हमारी मित्र पार्टियां 2024 में मिलकर जरूर सरकार बनाएंगी. सबके सहयोग के साथ सरकार बनाएंगे, सामूहिक रूप से सरकार बनाएंगे."
लोकतंत्र में जनता घमंडी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करती
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "प्रधानमंत्री जी बार-बार छाती ठोकते हैं... लोकतंत्र में जनता घमंडी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करती." खरगे ने दावा किया कि बार-बार सोनिया गांधी और राहुल गांधी को इसलिए निशाना बनाया जाता है ताकि गांधी परिवार की छवि खराब हो और कांग्रेस कमजोर हो जाए.
चाहे 100 मोदी या शाह आ जाएं...
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने मंगलवार को नगालैंड के दिमापुर में कहा था, "केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन सत्ता में आएगा. हम दूसरी पार्टियों के साथ बातचीत कर रहे हैं. बीजेपी को बहुमत नहीं मिलेगा... अन्य सभी दल साथ आएंगे. हम संविधान और लोकतंत्र का अनुसरण करेंगे... चाहे 100 मोदी या शाह आ जाएं. यह भारत है और संविधान बहुत मजबूत है."
आप अकेले नहीं हैं- खरगे
खरगे ने कहा, "आप अकेले नहीं हैं, यहां बीजेपी, आरएसएस और 56 इंच का कद अब थोड़ा कमजोर हो गया है. जो व्यक्ति इस तरह के अहंकार के साथ बात करता है, लोग ऐसे व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करेंगे." उन्होंने कहा, "यह लोकतंत्र है. इसलिए मैं उनसे कहना चाहता हूं कि इस तरह की बात मत कीजिए." उन्होंने कहा कि एक तरफ बीजेपी लोकतंत्र की बात करती है और दूसरी तरफ लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकारों को गिरा देती है.
विपक्षी एकजुटता की कवायद तेज
कांग्रेस अध्यक्ष ने यह टिप्पणी ऐसे समय की है जब विपक्षी एकजुटता की कवायद और संभावित नेतृत्व को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों कांग्रेस से विपक्षी गठबंधन पर जल्द कदम उठाने की अपील की थी.
नीतीश कुमार ने पिछले शनिवार को कहा था कि कांग्रेस को 'भारत जोड़ो यात्रा' से बने माहौल का लाभ उठाते हुए बीजेपी विरोधी दलों को एकजुट कर गठबंधन बनाना चाहिए और अगर ऐसा हो गया तो अभी 300 से ज्यादा सीट वाली बीजेपी को 2024 के लोकसभा चुनाव में 100 से भी कम सीट पर समेटा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Cardekho and Medulance Deal: कारदेखो और मेडुलेंस मिलकर देंगे इमरजेंसी मेडिकल सर्विस, फाइनल हुई डील