Lok Sabha Election 2024 Date: 'संविधान को तानाशाही से बचाने का आखिरी मौका', चुनावी शंखनाद पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे
Lok Sabha Election 2024 Schedule: मल्लिकार्जुन खरगे ने आम चुनाव 2024 की घोषणा होने पर कहा कि हम 'भारत के लोग' साथ मिलकर नफरत, लूट, बेरोजगारी, महँगाई व अत्याचार के खिलाफ लड़ेंगे.
Mallikarjun Kharge on Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों के ऐलान होने के बाद से कांग्रेस ने बीजेपी पर हमले और तेज कर दिए हैं. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव भारत के लिए 'न्याय का द्वार' खोलेगा.
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि लोकतंत्र एवं संविधान को तानाशाही से बचाने का शायद ये आखिरी मौका होगा. उन्होंने कहा कि हम 'भारत के लोग' साथ मिलकर नफरत, लूट, बेरोजगारी, महँगाई व अत्याचार के खिलाफ लड़ेंगे. हाथ बदलेगा हालात
कल राहुल गांधी की न्याय यात्रा का आखिरी दिन
उधर, कांग्रेस की ओर से निकाली जा रही राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का समापन 17 मार्च, 2024 को रहा है. कांग्रेस की ओर से मुंबई में कल रविवार को एक बड़ी रैली का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें 'इंडिया गठबंधन' के सहयोगी दल के नेता भी शिरकत करेंगे. इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. इस रैली के आयोजन से ठीक पहले लोकसभा चुनाव की डेट्स अनाउंस कर दी गई हैं. इसके बाद से देशभर में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है. ऐसे में इस रैली पर चुनाव आयोग की भी पूरी नजर रहेगी.
न्याय की रणभूमि ने पुकारा, हम तैयार हैं- पवन खेड़ा
उधर, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने भी कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है. न्याय की इस रणभूमि ने पुकारा है और हम तैयार है. यह चुनाव किसी भी सूरत में आम नहीं है. चुनाव फैसला करेगा कि देश मजदूर किसानों के कंधे पर चलेगा या पूंजीपतियों के कंधे पर. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव किस पर होगा बाबा साहब के संविधान पर या तानाशाह पर? देश इस चुनाव में अहंकार पर चोट देने को तैयार है. उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का किसानों, दलितों सभी ने समर्थन किया है. देश के कोने कोने में जाकर लोगों से मुलाकात की और जनता ने कांग्रेस व राहुल गांधी दोनों को नजदीकी से समझा है.
आपको बता दें देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए शनिवार (16 मार्च) को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की ओर से तारीखों की घोषणा कर दी गई. देश में आम चुनाव 2024 कुल 7 चरणों में संपन्न होंगे. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा और सातवें व आखिरी चरण के लिए वोट 1 जून को डाले जाएंगे. इन सभी सीटों के चुनाव परिणाम 4 जून को आएंगे.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Date: तेलंगाना की 17 सीटों के लिए एक चरण में होगा मतदान, 13 मई को डाले जाएंगे वोट