Lok Sabha Election 2024 Voters: लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. एक बार फिर मतदाताओं के पास अपने वोट की ताकत दिखाने का अवसर है. यही मतदाता न सिर्फ भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बनाते हैं, बल्कि यह मौका भी देते हैं कि आने वाले वर्षों के लिए देश के भविष्य की रूपरेखा क्या हो.
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि भारत के मतदाताओं की संख्या पूरे यूरोपी की कुल आबादी से भी ज्यादा है. आंकड़ों के अनुसार पूरे यूरोप की आबादी 74 करोड़ से ज्यादा है.
आखिर कितनी है भारत में मतदाताओं की संख्या?
चुनाव आयोग के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारत में कुल मतदाताओं की संख्या 97 करोड़ है, जो अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश की सरकार चुनेंगे. 2019 में देश में मतदाताओं की संख्या 89 करोड़ 78 लाख (89,78,11,627) से ज्यादा थी.
कितने पुरुष-महिला और फर्स्ट टाइम वोटर?
चुनाव आयोग ने शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि इस बार 97 करोड़ कुल मतादाओं में से महिला मतदाताओं की संख्या 47.1 करोड़ है, पुरुष मतदाओं 49.7 करोड़ हैं. वहीं, पहली बार वोट डालने जा रहे मतदाताओं की संख्या 1.82 करोड़ है.
चुनाव आयोग की ओर से बताया गया कि लोकसभा चुनाव 2024 में 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे.
2019 में वोट प्रतिशत क्या था?
बता दें कि चुनाव आयोग और भारत सरकार समय-समय पर मतदाताओं को जागरूक करने और चुनावों में उनकी पूरी भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर विभिन्न कार्यक्रम चलाती रहती है. 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत सरसठ फीसद (67%) रहा था, अब तक का सबसे ज्यादा वोटिंग परसेंटेंज है. 2019 के आम चुनाव में महिला मतदाताओं की अब तक की सबसे ज्यादा भागीदारी हुई थी. इस बार के लोकसभा चुनाव में भी मतदाताओं की अच्छी भागीदारी की उम्मीद की जा रही है.
यह भी पढ़ें- BJP-JJP गठबंधन टूटने के बाद मनोहर लाल खट्टर से मिले दुष्यंत चौटाला, क्या हुई बात?