Lok Sabha Election 2024: 'संयोग देखिए कि 4 जून को बड़ा मंगल भी है और इस दिन...', मिर्जापुर में पीएम मोदी ने किया ये बड़ा दावा
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानि 26 मई को मिर्ज़ापुर में रैली की थी. इस दौरान उन्होंने कहा, '4 जून को बड़े मंगल के दिन एक बार फिर से NDA की सरकार बनने जा रही है.
![Lok Sabha Election 2024: 'संयोग देखिए कि 4 जून को बड़ा मंगल भी है और इस दिन...', मिर्जापुर में पीएम मोदी ने किया ये बड़ा दावा Lok Sabha Election 2024 During rally in Mirzapur pm Modi claimed to form government on June 4 Yogi Adityanath Lok Sabha Election 2024: 'संयोग देखिए कि 4 जून को बड़ा मंगल भी है और इस दिन...', मिर्जापुर में पीएम मोदी ने किया ये बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/26/76aea8ee6c61517e101f749759dce7cf1716707096181425_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Mirzapur Visit: छठे चरण के मतदान संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पूर्वांचल की दो लोकसभा की सीटों के वोटरों को साधने के लिए मिर्जापुर के बरकछा में पहुंचे . जहां उन्होंने सपा पर जमकर निशाना साधा. इस रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनथ भी मौजूद रहे.
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, '6 चरणों के मतदान में देश ने तीसरी बार भाजपा-एनडीए की मजबूत सरकार को पक्का कर दिया है. भारत ने तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का मन क्यों बनाया? इसका सीधा-सीधा कारण है, नेक नीयत, नेक नीतियां और राष्ट्रनिष्ठा.'
'4 जून को बन रहा है गज़ब संयोग'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ज्येष्ठ का ये महीना हमारी परंपरा में विशेष होता है. इसका हर मंगलवार बहुत खास होता है. कोई इसे बड़ा मंगल कहता है कोई बुढ़वा मंगल कहता है. इसबार ये बुढ़वा मंगल और भी विशेष है क्योंकि 500 साल बाद ये पहला बड़ा मंगल होने वाला है जब बजरंगबली के प्रभु राम अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजे होंगे. ये इतनी बड़ी खुशी है कि शायद हम सबसे ज्यादा बजरंगबली खुश होते होंगे."
उन्होंने आगे कहा, 'संयोग देखिए कि 4 जून को भी बड़ा मंगल है. 4 जून को बड़े मंगल के दिन, फिर एक बार मोदी सरकार.
'NDA को मिल रहा है भारी जनादेश'
INDI गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा,'INDI गठबंधन कह रहा है कि 5 साल में 5 प्रधानमंत्री बनेंगे. 5 साल में 5 प्रधानमंत्री कोई रखता है क्या? जहां प्रधानमंत्री अपनी कुर्सी बचाने में रहेगा तो क्या वे देश को मजबूत बना सकता है क्या? देश ने तय किया कि मजबूत देश के लिए प्रधानमंत्री भी मजबूत होना चाहिए तभी NDA को इतना भारी जनादेश मिल रहा है."
सपा पर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा,'कानून व्यवस्था और समाजवादी पार्टी का छत्तीस का आंकड़ा है. जो आतंकी पकड़े जाते थे, उनको भी ये सपा वाले छोड़ देते थे. जो पुलिस अफसर इसमें आनाकानी करता था, सपा सरकार उसे सस्पेंड कर देती थी.
उन्होंने आगे कहा, 'इन्होंने पूरे यूपी को, पूर्वांचल को माफिया का सुरक्षित ठिकाना बना दिया था. जीवन हो या जमीन, कब छिन जाए कोई नहीं जानता था और सपा सरकार में माफिया को भी वोटबैंक के हिसाब से देखा जाता था.'
मुस्लिम आरक्षण पर फिर से साधा निशाना
मुस्लिम आरक्षण पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, '2012 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय समाजवादी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था. तब सपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा था, जैसे दलितों, पिछड़ों को आरक्षण मिला है, वैसे ही मुसलमानों को भी आरक्षण दिया जाएगा.'
उन्होंने आगे कहा, 'सपा ने कहा था, वो इसके लिए संविधान तक बदल देगी. सपा ने घोषणा की थी कि पुलिस और पीएसी में भी 15 प्रतिशत आरक्षण मुसलमानों को दिया जाएगा. ये लोग अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए किस तरह SC-ST-OBC का हक छीनने पर तुले हुए थे.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)