ECI Notice to Shiv Sena (UBT): लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग के दौरान शिवसेना उद्धव गुट को बड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग ने शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट को एक नोटिस जारी किया है. दरअसल, उद्धव गुट ने चुनाव प्रचार के लिए पार्टी का मशाल गाना बनाया है जिसमे 'भवानी' शब्द का जिक्र आता है. चुनाव आयोग ने इस शब्द के उल्लेख पर आपत्ति जताते हुए पार्टी को नोटिस भेजा है. भवानी शब्द का इस्तेमाल देवी देवताओं के लिए किया जाता है. ऐसे में पार्टी की तरफ से इस शब्द के इस्तेमाल को लेकर आयोग के पास शिकायत पहुंची थी. इस पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने रविवार को शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट को यह नोटिस जारी किया है.


दरअसल, शिवसेना ने अपने चुनाव चिह्न मशाल को लेकर अपना थीम सॉन्ग लॉन्च किया है. यह गाना 17 अप्रैल 2024 को उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में लॉन्च हुआ. गाने को लॉन्च करते हुए पार्टी के नेताओं का कहनना था कि शिवसेना की मशाल अब तानाशाही को भस्म करने के लिए धधक उठी है. यह गीत अब महाराष्ट्र के घर-घर और कोने-कोने में गूंजेगा, जो शिवसैनिकों में चेतना और ऊर्जा जगाने का काम करेगा.


'हर किसी के दिलो-दिमाग पर छा जाएगा यह गाना'


पार्टी के एक नेता ने कहा कि इससे पहले जब शिवसेना बंटी नहीं थी, तब ‘जात गोत्र अन धर्म आमुचा…शिवसेना शिवसेना शिवसेना…’ इस गीत ने महाराष्ट्र में तहलका मचा दिया था. आज भी जब यह गीत बजता है, तो शिवसैनिकों में एक नया जोश पैदा होता है. शिवसेना को अब नया चुनाव चिह्न मशाल मिला है. ऐसे में अब यह गाना भी पहले की तरह हर किसी के दिलो-दिमाग पर छा जाएगा. 


'मशाल की रोशनी देश को नई दिशा दिखाएगी'


इस नए गाने के बोल हैं... ‘शंखनाद होऊ दे, रणदुदुंभी वाजू दे, नादघोष गर्जू दे विशाल… दुष्टशक्ती जाळण्या, मार्ग स्पष्ट दावण्या, शिवसेनेची पेटली मशाल…’ पार्टी के नेताओं का कहना है कि यह गाना तानाशाही शक्ति को पराजित करेगा और मशाल की रोशनी देश को नई दिशा दिखाएगी. इस गीत के जरिए शिवसेना ने हिंदू धर्म के सार को जानने और हिंदुत्व के लिए अपनी जान देने की भी अपील की है. शिवसेना का यह मशाल गीत वीडियो और ऑडियो दोनों ही फॉर्मेट में लॉन्च किया गया है.


ये भी पढ़ें


Baba Ramdev: बाबा रामदेव को लगा बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने दिया योग शिविर के लिए सर्विस टैक्स चुकाने का आदेश