क्या एक भी एग्जिट पोल 2024 लोकसभा चुनाव में बनवा रहा इंडिया गठबंधन की सरकार? पढ़ें कौन दे रहा सबसे ज्यादा सीट
Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले एग्जिट पोल के नतीजों ने इंडिया गठबंधन की टेंशन बढ़ा दी है. पोल ऑफ पोल्स में इंडिया गठबंधन को औसत 145 सीटें मिलने का अनुमान है.
Lok Sabha election 2024 Exit Poll: लोकसभा चुनाव के सभी 7 चरणों का मतदान पूरा हो गया. मतदान के बाद चुनाव के एग्जिट पोल भी आ गए हैं. एग्जिट पोल के नतीजे बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन की प्रचंड बहुमत वाली सरकार का संकेत दे रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या किसी एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. इसका जवाब है, हां. डीबी लाइव ने एक मात्र ऐसा एग्जिट पोल जारी किया है, जिसमें उन्होंने इंडिया गठबंधन को 255 से 290 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.
हालांकि, दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में भी बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार बनती दिख रही है. एनडीए को इस एग्जिट पोल में 281 से 350 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि 'INDIA' गठबंधन को 145 से 201 सीटें मिलने की संभावना है. अन्य के खाते में 33 से 49 सीटें जाती दिख रही हैं.
क्या कह रहा ABP-CVoter का एग्जिट पोल?
ABP-CVoter के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA को गठबंधन को 353 से 383 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. जबकि इंडिया गठबंधन को 152 से 182 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 4 से 12 सीटें जाती दिख रही हैं.
जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 362 से 392 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि इंडिया के खाते में 141 से 161 सीटें जाती दिख रही हैं. वहीं अन्य के खाते में 10 से 20 सीटें मिलने की संभावना है.
इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 371 से 401 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में 109 से 139 सीटें मिलने का अनुमान है.
Republic Matrize के एग्जिट पोल में एनडीए को 353 से 368 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि इंडिया गठबंधन को 118 से 133 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, न्यूज नेशन के एग्जिट पोल में एनडीए को 342 से 378 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि इंडिया गठबंधन को 153 से 168 सीटें मिलने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र, बिहार और यूपी में कांग्रेस ने बढ़ा दी बीजेपी की धड़कन, कहीं ट्रिपल तो कहीं चार गुना हुईं सीटें