Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव का मतदान सात चरणों के तहत संपन्न हो चुका है. इस बीच बीते दिन शनिवार (01 जून) की शाम को एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए. एग्जिट पोल में I.N.D.I.A गठबंधन को हार मिलते दिखाया गया. विपक्षी गठबंधन के तमाम नेता इन आंकड़ों को झूठा साबित करने में लगे हुए हैं.


इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का "काल्पनिक सर्वेक्षण" करार दिया. जबकि, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एग्जिट पोल को झूठा बताया. जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछा गया कि I.N.D.I.A गठबंधन कितनी सीटें जीतेगा. इस पर उन्होंने कहा कि क्या आपने पंजाबी गायक दिवंगत सिद्धू मूसेवाला का गाना 295 सुना है? राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि अलायंस 543 लोकसभा सीटों में से 295 सीटें जीतेगा. 


एग्जिट पोल से जनमत को दिया जा रहा धोखा 


इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एग्जिट पोल को झूठा ही बताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए एग्जिट पोल की क्रोनोलॉजी समझाई है. अखिलेश यादव ने लिखा, 'विपक्ष ने पहले ही घोषित कर दिया था कि भाजपाई मीडिया बीजेपी को 300 पार दिखाएगा, जिससे घपला करने की गुंजाइश बन सके. ⁠आज का ये भाजपाई एग्जिट पोल कई महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था, बस चैनलों ने चलाया आज है. ⁠इस एग्जिट पोल के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है.'






'भाजपाइयों के मुरझाए चेहरे बयान कर रहे सारी सच्चाई' 


सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि ⁠इस एग्जिट पोल को आधार बनाकर भाजपाई सोमवार को खुलने वाले शेयर बाजार से जाते-जाते लाभ उठाना चाहते हैं. अखिलेश यादव ने आगे लिखा, '⁠अगर ये एग्जिट पोल झूठे न होते और सच में बीजेपी हार न रही होती तो बीजेपी वाले अपनों पर ही इल्जाम न लगाते. ⁠भाजपाइयों के मुरझाए चेहरे सारी सच्चाई बयान कर रहे हैं.'


उन्होंने लिखा कि भाजपाई ये समझ रहे हैं कि पूरे देश का परिणाम चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव की तरह बदला नहीं जा सकता है, क्योंकि इस बार विपक्ष पूरी तरह से सजग है और जनाक्रोश भी चरम पर है. बीजेपी से मिले हुए भ्रष्ट अधिकारी भी सुप्रीम कोर्ट की सक्रियता देखकर धांधली करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं, साथ ही वो जनता के क्रोध का भी शिकार नहीं होना चाहते हैं.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: एग्जिट पोल के बाद चुनाव आयोग से मिलेंगे 'INDIA' गठबंधन के नेता, रखेंगे ये 3 बड़ी मांग