लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. शनिवार (1 जून) को आखिरी चरण की वोटिंग होनी है और 4 जून को मतगणना होगी. 4 जून को साफ हो जाएगा कि देश में किसकी सरकार बनने वाली है. उससे पहले कई एक्सपर्ट्स ने चुनाव के परिणामों को लेकर अलग-अलग भविष्यवाणियां की हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के बारे में भी एक्सपर्ट डॉ. रामाकृष्णन टीएस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए बड़ी भविष्यवाणी की है.


न्यूज एक्स के अनुसार डॉ रामाकृष्णन टीएस का अनुमान है कि बीजेपी राज्य में क्लीन स्विप कर सकती है. उनके अनुसार 26 की 26 सीटें बीजेपी के खाते में जाती दिख रही हैं. वहीं, कांग्रेस एक बार फिर जीरो पर रहेगी क्योंकि एक्सपर्ट का कहना है कि पार्टी को गुजरात की एक भी सीट पर फायदा होता नहीं दिख रहा है.


गुजरात में बीजेपी को आठ सीटों का नुकसान, एक्सपर्ट की भविष्यवाणी
एक और एक्सपर्ट रवि श्रीवास्तव ने गुजरात में बीजेपी के लिए भविष्यवाणी की है कि इस बार पार्टी की सीटें कम हो सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 7 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. रवि श्रीवास्तव के अनुसार गुजरात की 26 में से 18 सीटों पर ही बीजेपी को जीत मिलती दिख रही है, जबकि एक सीट अन्य दलों के खाते में  जा सकती है.


गुजरात में बीजेपी की पांच वीआईपी सीट हैं, जिनमें से चार पर केंद्रीय मंत्री मैदान में हैं. गांधीनगर, पोरबंदर, सूरत, राजकोट और भरूच राज्य की वीआईपी सीटें हैं, जिन पर पार्टी 1989 से पार्टी जीतती आ रही है. गांधी नगर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वायपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी जैसे दिग्गज भी चुनाव जीत चुके हैं. इस बार गांधीनगर सीट से गृहमंत्री अमित शाह, सूरत से दर्शना जरदोश, राजकोट से परषोत्तम रुपाला और पोरबंदर से मनसुख मांडविया उम्मीदवार हैं. गुजरात में 7 मई को एक ही फेज में वोटिंग हुई थी.


यह भी पढ़ें:-
Lok Sabha Election 2024: जीरो से एक और एक के बाद फिर एक, दो बड़े राज्यों में रिजल्ट की बड़ी भविष्यवाणी