Lok Sabha Election 2024: जीरो से एक और एक के बाद फिर एक, दो बड़े राज्यों में रिजल्ट की बड़ी भविष्यवाणी
एक्सपर्ट रामाकृष्णन टीएस ने कहा कि मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस को इस बार भी जीत मिलने का अनुमान है क्योंकि वहां नुकल नाथ मैदान में हैं, जो मौजूदा सांसद भी हैं.
![Lok Sabha Election 2024: जीरो से एक और एक के बाद फिर एक, दो बड़े राज्यों में रिजल्ट की बड़ी भविष्यवाणी Lok Sabha Election 2024 Expert Ramakrishnan TS tells how many seats BJP Congress will win in Madhya Pradesh Rajasthan Lok Sabha Election 2024: जीरो से एक और एक के बाद फिर एक, दो बड़े राज्यों में रिजल्ट की बड़ी भविष्यवाणी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/30/39e516823af6a92ba267eef4da8d3c4c1717051173020628_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सबकी निगाहें बस रिजल्ट के इंतेजार में है. इस बीच एक्सपर्ट डॉ रामाकृष्णन टीएस ने कांग्रेस को लेकर मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि एमपी में कांग्रेस की एक सीट बरकरार रहने का अनुमान है, जबकि राजस्थान में पार्टी को एक सीट का फायदा मिल सकता है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) को लेकर एक्सपर्ट ने कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी एक बार फिर 2019 का इतिहास दोहराएगी और दोनों राज्यों की करीब सभी सीटों पर पार्टी को जीत मिल सकती है.
न्यूज एक्स के अनुसार एक्सपर्ट रामाकृष्णन टीएस का कहना है कि मध्य प्रदेश की सिर्फ एक सीट पर बीजेपी को हार मिल सकती है. वही स्थिति बीजेपी के लिए राजस्थान में भी है. एक्सपर्ट रामाकृष्णन टीएस ने कहा कि मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा सीट पर बीजेपी को इस बार भी हार का सामना करना पड़ सकता है. वहां से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ मैदान में हैं और मौजूदा सांसद भी हैं. उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा के अलावा बाकी सभी सीटें बीजेपी के पाले में ही जाने वाली हैं.
एक्सपर्ट ने कहा कि राजस्थान में भी बीजेपी क्लीन स्विप कर सकती है, लेकिन यहां भी एक सीट पर पेच फंस सकता है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में 25 लोकसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से 24 पर बीजेपी को जीत मिलती दिख रही है. वहीं, कांग्रेस को एक सीट का फायदा हो सकता है एक्सपर्ट के अनुसार, कांग्रेस को इस बार एक सीट का फायदा होता दिख रहा है. 2019 के चुनाव में कांग्रेस को राजस्थान में एक भी सीट नहीं मिली थी.
2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो तब भी दोनों राज्यों में परिणाम ऐसे ही रहे थे. पिछले चुनाव में भी बीजेपी छिंदवाड़ा सीट हार गई थी. इस बार बीजेपी ने यहां से विवेक बंटी साहू को उम्मीदवार बनाया है. छिंदवाड़ा सीट को परंपरागत तौर पर कांग्रेस का अभेद्य किला माना जाता है और नाथ फैमिली 1980 से यहां से जीतती आ रही है. कमलनाथ और उनकी पत्नी अलका नाथ भी यहां से जीत चुके हैं. वहीं, राजस्थान में पिछली बार बीजेपी ने 25 में से 24 सीटें जीतीं, जबकि एक पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को जीत मिली थी.
यह भी पढ़ें:-
Lok Sabha Election 2024: इस राज्य में गुजरात जैसा तूफान लेकर आएगी बीजेपी, पढ़ें ये भविष्यवाणी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)