Lok Sabha Election 2024: इस राज्य में गुजरात जैसा तूफान लेकर आएगी बीजेपी, पढ़ें ये भविष्यवाणी
एक्सपर्ट रामाकृष्णन टीएस के अनुसार 359 सीटों के साथ एनडीए गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाएगा. उनका कहना है कि बीजेपी के पास 319 सीटें जाती दिख रही हैं.
लोकसभा चुनाव को लेकर इस समय सबके दिमाग में सिर्फ एक ही सवाल है कि 2024 का चुनाव कौन जीतेगा. इस बीच एक्सपर्ट डॉ रामाकृष्णन टीएस का अनुमान है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) उन राज्यों में भी तूफान लेकर आएगी जहां कांग्रेस की सरकार है. एक्सपर्ट रामाकृष्णन टीएस का कहना है कि कर्नाटक में बीजेपी बड़ा कमाल करने वाली है और अकेले ही वह 23 सीटें जीतेगी. कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है.
न्यू एक्स के अनुसार एक्सपर्ट डॉ रामाकृष्णन टीएस ने कांग्रेस को लेकर भविष्यवाणी की है कि पार्टी को यहां झटका लग सकता है और उसके पास सिर्फ 7 सीटें ही आने का अनुमान है. हालांकि, जनता दल (सेक्यूलर) भी कुछ खास कमाल करती नहीं दिख रही है और उसके हिस्से में सिर्फ ही सीट जाती दिख रही है. कर्नाटक में बीजेपी और जेडीएस का गठबंधन है. एक्सपर्ट रामाकृष्णन टीएस का अनुमान है कि राज्य की 28 में से 24 सीटों पर बीजेपी-जेडीएस गठबंधन का कब्जा होगा. हालांकि, एक और एक्सपर्ट रवि श्रीवास्तव ने एकदम उलट प्रीडिक्शन किया है.
रवि श्रीवास्तव के अनुसार बीजेपी और जेडीएस गठबंधन को राज्य में सिर्फ 7 सीटें ही मिल पाएंगी, जबकि कांग्रेस के खाते में 21 सीटें जाने का अनुमान है. रवि श्रीवास्तव ने देशभर की 543 सीटों को लेकर भविष्यवाणी की है कि बीजेपी 250 सीटों के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाएगी और उसके खाते में 240 सीटें ही आती दिख रही हैं. वहीं, एनडीए को लेकर उन्होंने 30 सीटों का अनुमान लगाया है. कांग्रेस के पास 120 और विपक्षी गठबंधन INDIA के लिए 130 सीटों की भविष्यवाणी की है.
एक्सपर्ट रामाकृष्णन टीएस के अनुसार बीजेपी की सीटों का आंकड़ा इस बार 2019 से ज्यादा रहने वाला है. उनका अनुमान है कि एनडीए गठबंधन 359 के आंकड़े के साथ सरकार बनाता दिख रहा है, जिनमें से 319 सीटें अकेले बीजेपी की होंगी. वहीं, कांग्रेस को 49 और INDIA गठबंधन के लिए भी 49 सीटों की भविष्यवाणी की गई है, जबकि अन्य दलों के पास 86 सीटें आ सकती हैं.
यह भी पढ़ें:-
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी को मिलेंगी कितनी सीटें? एक्सपर्ट ने किया चौंकाने वाला दावा