Lok Sabha Election 2024: दिल्ली को लेकर अब तक नहीं हुई ऐसी भविष्यवाणी, इस बड़े राज्य में भी रिजल्ट हिला देगा
एक्सपर्ट रवि श्रीवास्तव का अनुमान है कि तलिनाडु में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिलती दिख रही. 17 द्रविड मुनेत्र काषगम को जाएंगी, जबकि कांग्रेस के पास 7 और INDIA गठबंधन को 14 पर जीत मिलेगी.
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कई एक्सपर्ट्स ने भविष्यवाणियां की हैं. एक एक्सपर्ट ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को लेकर दो सीटों पर ऐसी भविष्यवाणी की है, जो अब किसी ने नहीं की. एक्सपर्ट रवि श्रीवास्तव ने दिल्ली और तमिलनाडु के लिए प्रेडिक्शन किया है कि पार्टी को यहां बड़ा झटका लगने वाला है.
2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली में बीजेपी ने सातों की सातों सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन रवि श्रीवास्तव ने यहां बीजेपी के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. उनका अनुमान है कि इस बार पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाएगी और सारी सीटें विपक्षी गठबंधन INDIA के खाते में जा सकती हैं. दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) साथ चुनाव लड़ रहे हैं और दोनों ही INDIA Bloc का हिस्सा हैं.
एक्सपर्ट ने तमिलनाडु के लिए भी बजाई खतरे की घंटी
दिल्ली की तीन सीटों पर कांग्रेस और चार पर आप ने उम्मीदवार उतारे हैं और एक्सपर्ट का कहना है कि कांग्रेस तीनों और आप के चारों कैंडिडेट जीत सकते हैं. रवि श्रीवास्तव ने तमिलनाडु में भी बीजेपी के लिए खतरे की घंटी बजाई है. उनका कहना है कि वहां भी बीजेपी कोई सीट नहीं जीत पाएगी. उनका अनुमान है कि तमिलनाडु की 39 सीटों में से 17 द्रविड मुनेत्र काषगम को, 7 कांग्रेस को और INDIA गठबंधन को 14 सीटों पर जीत मिलेगी.
दिल्ली में बीजेपी को नुकसान कांग्रेस-आप को फायदा?
एक और एक्सपर्ट ने भी भविष्यवाणी की है और उन्होंने भी बीजेपी को सीटों के नुकसान का अनुमान जताया है. उन्होंने बीजेपी को दो सीटों के नुकसान, जबकि कांग्रेस और आप को 1-1 सीट का फायदा होने की भविष्यवाणी की है. हालांकि, एक्सपर्ट रामाकृष्णन टीएस ने बीजेपी को कम नुकसान होने का प्रेडिक्शन किया है.
सी-वोटर के फाउंडर यशवंत देशमुख ने भी कहा है कि बीजेपी को तीन सीटों पर कड़ी टक्कर मिलने वाली है. उन्होंने कहा कि इन सीटों पर बीजेपी बहुत कम मार्जिन से जीतती दिख रही है और इन तीनों ही सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. यशवंत देशमुख ने कहा कि यहां कांग्रेस के उम्मीदवार बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सकते हैं. ये सीट- चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली हैं.
तीन सीटों पर कांग्रेस और चार पर आप से बीजेपी की टक्कर
चांदनी चौक से जय प्रकाश अग्रवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से उदित राज कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. बीजेपी ने चांदनी चौक से प्रवीन खंडेलवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया को कैंडिडेट बनाया है. पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली सीट पर आप ने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, बीजेपी ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.