Lok Sabha Election 5th Phase Voting Highlights: पांचवें चरण में 57.52 फीसदी वोटिंग, बंगाल में सबसे ज्यादा 73 परसेंट वोटिंग, जानें यूपी का हाल
Lok Sabha Election 5th Phase Voting Highlights: 5वें चरण में बिहार, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की 49 सीटों पर वोटिंग हो रही है.
लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 57.52 फीसदी मतदान हुआ है. चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार में 52.64, जम्मू-कश्मीर में 54.67, झारखंड में 63.00, लद्दाख में 67.15, महाराष्ट्र में 49.04, ओडिशा में 60.72, उत्तर प्रदेश में 57.79 और पश्चिम बंगाल में 73 फीसदी वोटिंग हुई है.
चुनाव आयोग के मुताबिक पांचवें चरण में शाम 5 बजे तक 56.68 फीसदी वोटर टर्नआउट रहा. वहीं, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 73 फीसदी वोट पड़े.
राज्य | वोटिंग प्रतिशत |
बिहार | 52.35 |
जम्मू-कश्मीर | 54.21 |
झारखंड | 61.90 |
लद्दाख | 67.15 |
महाराष्ट्र | 48.66 |
ओडिशा | 60.55 |
उत्तर प्रदेश | 55.80 |
पश्चिम बंगाल | 73.00 |
पांचवें चरण में दोपहर 3 बजे तक यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर 47.55 फीसदी मतदान हुआ.
लोकसभा सीट | मतदान प्रतिशत |
अमेठी | 45.13 |
बांदा | 48.08 |
बाराबंकी | 55.3 |
फैजाबाद | 48.66 |
फतेहपुर | 47.25 |
गोंडा | 43.23 |
हमीरपुर | 48.87 |
जालौन | 46.22 |
झांसी | 52.53 |
कैसरगंज | 46.01 |
कौशांबी | 43.01 |
लखनऊ | 41.90 |
मोहनलालगंज | 51.08 |
रायबरेली | 47.83 |
लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 49 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच चुनाव आयोग की ओर से जानकारी दी गई है कि दोपहर 3 बजे तक करीब 47.53 फीसदी वोटिंग हुई है. पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 62.72 फीसदी और महाराष्ट्र में सबसे कम 38.77 फीसदी मतदान हुआ है.
राज्य | वोटिंग प्रतिशत |
बिहार | 45.33 |
जम्मू-कश्मीर | 44.90 |
झारखंड | 53.90 |
लद्दाख | 61.26 |
महाराष्ट्र | 38.77 |
ओडिशा | 48.95 |
उत्तर प्रदेश | 47.55 |
पश्चिम बंगाल | 62.72 |
उद्योगपति रतन टाटा ने मुंबई के कोलाबा के पोलिंग बूथ पर वोट डाला.
चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक पांचवें चरण में लगभग 36.73 प्रतिशत मतदान हुआ है. पश्चिम बंगाल में 48.41 प्रतिशत वोटिंग हुई. इसके अलावा बिहार में 34.62%, जम्मू कश्मीर में 34.79%, झारखंड में 41.89%, लद्दाख में 52.02%, महाराष्ट्र में 27.78%, ओडिशा में 35.31, यूपी में 39.55 प्रतिशत वोटिंग हुई.
रायबरेली में राहुल गांधी पोलिंग बूथों का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी ने वोटरों से भी बातचीत की. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, रायबरेली में सम्मानित मतदाताओं के बीच पहुंचे जननायक. ये लड़ाई लोकतंत्र और संविधान को बचाने की है. हम साथ मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे.
एक्ट्रेस जूही चावला मुंबई के एक बूथ पर वोट डालने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कहा, चलो महाराष्ट्र, आज हमें अपनी सरकार चुनने का हक भी है और ये हमारे कर्तव्य भी है. चलिए इसका हम पूरा पूरा लाभ उठाएं, अपना वोट देकर आएं.
11 बजे तक पश्चिम बंगाल में 32.70%, यूपी में 27.76%, लद्दाख में 27.87%, झारखंड में 26.18%, जम्मू कश्मीर में 21.37%, बिहार में 21.11%, ओडिशा में 21.07% और महाराष्ट्र में 15.93% वोटिंग हुई.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बेटे आदित्य के साथ मुंबई के पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे.
प्रियंका गांधी ने 5वें चरण के मतदान के बीच ट्वीट कर कहा, आपका एक वोट, गरीब परिवार की महिला के खाते में सालाना एक लाख रुपए आएंगे. हर नागरिक को 25 लाख के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरियां मिलेंगी. युवाओं को सालाना एक लाख की अप्रेंटिसशिप मिलेगी. SC/ST/OBC को उचित भागीदारी मिलेगी. आपका एक वोट देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करेगा. सभी देशवासियों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें। आपका एक वोट देश को महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक संकट से मुक्ति दिलाएगा और देश को मजबूत करेगा.
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 49 सीटों पर मतदान जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, 9 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 15.35% मतदान हुआ. इसके अलावा यूपी में 12.89%, झारखंड में 11.68%, लद्धाख में 10.51%, बिहार में 8.86%, जम्मू कश्मीर में 7.63%, ओडिशा में 6.87% और महाराष्ट्र में 6.33% वोटिंग हुई.
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने सभी से घर से निकलकर वोट डालने की अपील की.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार नित्यानंद राय ने कहा, NDA बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेगा. INDIA गठबंधन को बिहार में एक भी सीट नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा, चिराग पासवान 5 लाख वोटों से जीतेंगे.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 5वें चरण के मतदान के बीच जनता से वोट करने की अपील की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, आज पांचवें चरण का मतदान है! पहले चार चरणों में ही यह साफ हो गया है कि जनता संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़ी हो गई है और भाजपा को हरा रही है. नफरत की राजनीति से ऊब चुका यह देश अब अपने मुद्दों पर वोट कर रहा है. युवा नौकरी के लिए, किसान MSP और कर्ज से मुक्ति के लिए, महिलाएं आर्थिक निर्भरता और सुरक्षा के लिए और मजदूर वाजिब मेहनताने के लिए. जनता INDIA के साथ मिलकर खुद यह चुनाव लड़ रही है और देश भर में बदलाव की आंधी चल रही है. मैं अमेठी और रायबरेली समेत पूरे देश से अपील कर रहा हूं - अपने परिवारों की समृद्धि के लिए, खुद के अधिकारों के लिए, भारत की प्रगति के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकलिए और वोट कीजिए.
केंद्रीय मंत्री और मुंबई नॉर्थ से बीजेपी उम्मीदवार पीयूष गोयल मुंबई के पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. उधर, रायबरेली से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने भी वोट डाला. उधर, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास भी परिवार के साथ मुंबई में वोट डालने पहुंचे.
एक्टर फरहान अख्तर और उनकी बहन जोया अख्तर ने मुंबई के पोलिंग स्टेशन पर पहुंचकर वोट डाला.
जम्मू-कश्मीर के नौगाम में मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन नजर आई. यहां से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, जेकेपीसी के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन प्रमुख उम्मीदवार हैं.
अक्षय कुमार ने वोट डालने के बाद कहा कि मैं विकसित औऱ मजबूत भारत चाहता हूं. मैंने इसी सोच के साथ वोट डाला.
उद्योगपति अनिल अंबानी मुंबई के बूथ पर वोट डालने पहुंचे. वे आम वोटरों के बीच लाइन में लगे नजर आए.
अभिनेता अक्षय कुमार मुंबई के बूथ पर वोट डालने पहुंचे. उन्हें पिछले साल ही भारत की नागरिकता मिली है. इससे पहले उनके पास कनाडा की नागरिकता थी.
5वें चरण के मतदान से पहले बसपा चीफ मायावती ने कहा, आज पांचवे चरण का मतदान हो रहा है. मैं मतदाताओं से अपील करती हूं कि वे वोट करने जरूर जाएं जलपान बाद में करें लेकिन पहले वोट डालने जरूर जाएं. देश में जनहित के मुद्दों पर कम चुनाव हो रहा है, आरोप प्रत्यारोप पर ज्यादा चुनाव हो रहा है. ये देशहित में ठीक नहीं है.
लखनऊ सीट पर बीजेपी 1991 से लगातार जीत रही है. यहां से अटल बिहारी वाजपेयी 5 बार सांसद रहे. इसके अलावा विजयलक्ष्मी पंडित, शीला कौल भी सांसद रहीं. इस सीट से 1977 में हेमवती नंदन बहुगुणा चुनाव जीते. 2014 और 2019 में राजनाथ सिंह ने लखनऊ से जीत हासिल की. वे इस बार भी मैदान में हैं.
8 राज्यों की 49 सीट पर मतदान शुरू हो गया है.
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीट पर मतदान होगा. इस चरण में 695 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, आज उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में लोकसभा चुनाव के 5वें चरण का मतदान होने जा रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व में इन प्रदेशों के सभी मतदाताओं से बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील करता हूं. अपने एक वोट की ताकत से ऐसी सरकार बनाइए, जो हर गरीब को घर, गैस, बिजली, शौचालय और मुफ्त इलाज की सुविधा सुनिश्चित कर सम्मानजनक जीवन का अधिकार देने के काम करे.
1. 5वें चरण में 8 राज्यों/UT की 49 सीटों पर मतदान होगा.
2. 7 चरणों के चुनाव में इस चरण में सबसे कम सीटें हैं.
3. पिछली बार NDA को 49 में से 41 सीटों पर जीत मिली थी.
4. करीब 9 करोड़ वोटर इस चरण में मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
5. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 14 सीटों पर वोटिंग है.
6. राहुल गांधी, राजनाथ सिंह जैसे बड़े नेता इस चरण में मैदान में हैं.
7. स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल की सीट पर भी वोटिंग है.
8. मोदी सरकार के 10 मंत्रियों, 2 पूर्व सीएम का फैसला इस चरण में होगा.
9. ओडिशा विधानसभा की 35 सीटों पर भी मतदान होगा.
10. 5 चरणों की वोटिंग के बाद 25 राज्यों/UT में चुनाव खत्म होगा.
पीएम मोदी ने 5वें चरण की वोटिंग से पहले ट्वीट कर कहा, लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं. महिला और युवा वोटरों से मेरी यह विशेष अपील है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.
बैकग्राउंड
Lok Sabha Election 5th Phase Voting Highlights: लोकसभा चुनाव में पांचवें चरण के लिए 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान जारी है. इस चरण में 8.95 करोड़ मतदाता हैं. इसके साथ ही ओडिशा में 35 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी वोटिंग हो रही है.
मतदान सुविधाजनक और सुरक्षित वातावरण में हो, सभी मतदान केंद्र पर्याप्त छायायुक्त स्थान (शेड), पीने के पानी, रैंप, शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाओं के साथ मतदाताओं का स्वागत किया. संबंधित मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ)/जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) और राज्य प्रशासन (मशीनरी) को उन क्षेत्रों में गर्म मौसम की स्थिति का प्रबंधन करने के लिए पर्याप्त उपाय करने की सलाह दी गई है, जहां इसका पूर्वानुमान है.
लोकसभा चुनाव 2024 में अब तक सभी मतदान केंद्रों पर लगभग 66.95% मतदान हुआ है. चल रहे आम चुनावों के पहले चार चरणों के दौरान लगभग 45 करोड़ 10 लाख लोग पहले ही मतदान कर चुके हैं.
चरण-5 में जिन 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान हो रहा है उसमें बिहार, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. इस चरण में मुंबई, ठाणे, लखनऊ जैसे नगरों में मतदान हो रहा है.
बचे हुए इन दो चरणों का मतदान 1 जून तक चलेगा और वोटों की गिनती 4 जून, 2024 को होगी. आम चुनाव के पहले चार चरणों में 23 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों और 379 लोक सभा संसदीय इलाकों (पार्लियामेंटरी कंस्टीचुएंसीज- पीसीएस) के लिए मतदान सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है.
मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो चुका है और शाम 6 बजे खत्म होगा. हालांकि वोटिंग खत्म होने का समय संसदीय क्षेत्र (पीसी) के अनुसार अलग-अलग हो सकता है. 8.95 करोड़ से अधिक मतदाताओं में 4.69 करोड़ पुरुष, 4.26 करोड़ महिला और 5409 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.
चरण 5 के लिए 85+ साल के 7.81 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता, 100 वर्ष से अधिक आयु के 24,792 मतदाता और 7.03 लाख दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) मतदाता हैं, जिन्हें अपने घर से ही आराम से मतदान करने का विकल्प दिया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -