Lok Sabha Election 2024: जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर समेत ये बॉलीवुड सितारे आज करेंगे वोट, जानें कौन कहां करेगा मतदान
Lok Sabha Election 2024: पांचवें चरण में जिन स्थानों में वोटिंग हो रही है, उनमें महाराष्ट्र भी है. ऐसे में सोमवार (20 मई, 2024) को जाह्नवी कपूर और भूमि पेडनेकर सहित कई बॉलीवुड सितारे वोट करेंगे.
![Lok Sabha Election 2024: जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर समेत ये बॉलीवुड सितारे आज करेंगे वोट, जानें कौन कहां करेगा मतदान Lok Sabha Election 2024 Fifth Phase Voting Maharashtra Mumbai vidya Balan Janhvi Kapoor Bhumi Pednekar Anil Kappor manoj bajpayee Lok Sabha Election 2024: जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर समेत ये बॉलीवुड सितारे आज करेंगे वोट, जानें कौन कहां करेगा मतदान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/6261c7303de7dde2bae58f2361e3fbbd1716169314583528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण को लेकर 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोटिंग सोमवार (20 मई) को शुरू हो गई है. इन 49 सीटों में महाराष्ट्र की 13 सीटें शामिल हैं.
महाराष्ट्र की 13 सीटों पर होने वाली वोटिंग में बॉलीवुड सितारे वोट करेंगे. बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी अंधेरी वेस्ट मुंबई में स्थित अंबानी अस्पताल के पास के ज्ञानकेंद्र हाई स्कूल में मतदान करेंगे. वहीं इस स्कूल में ही राजकुमार राव भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
कौन कहां मतदान करेगा?
रणदीप हुड्डा चिंड्रल वेलफेयर सेंटर यारी रोड पर वोट डालने जाएंगे. वहीं अनूप जलोटा शिवाजी पार्क के बालमोहन विद्यामंदिर पर अपने मतदान का इस्तेमाल करेंगे. इसके अलावा जाह्नवी कपूर बांद्रा पाली हिल के सेंट एनी स्कूल में मतदान करेंगी.
वहीं विद्या बालन एमएम स्कूल में वोट करेंगी. साथ ही भूमि पेडनेकर वर्सोवा वेलफेयर एसोसिएशन स्कूल एंड जूनियर कॉलेज में मतदान का इस्तेमाल करेंगी. इसके अलावा अनिल कपूर नरसी मनोज भवन (Narsee Monjee Bhavan) में मतदान करेंगे.
किन राज्यों की कितनी सीटों पर वोटिंग हो रही है?
पांचवें चरण में जिन स्थानों पर चुनाव होना है, उनमें बिहार की 5 सीटें, जम्मू एवं कश्मीर की 1, झारखंड की 3, लद्दाख की 1, महाराष्ट्र की 13 सीटें, ओडिशा की 5, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटें शामिल हैं.
कौन से मुख्य चेहरे चुनावी मैदान में हैं?
पांचवें चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी समेत कई महत्वपूर्ण नेता चुनाव लड़ रहे हैं. राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं. वहीं राहुल गांधी इस बार रायबरेली से चुनावी मैदान में हैं. स्मृति ईरानी अमेठी से चुनावी मैदान में हैं. वहीं मुंबई से पीयूष गोयल चुनाव लड़ रहे हैं.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 'मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं', पीएम मोदी पांचवें चरण की वोटिंग से पहले क्या बोले?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)