Lok Sabha Election 2024: पहले चरण की वोटिंग के दिन अमित शाह बोले- मजबूत और निर्णायक सरकार चुनें
Lok Sabha Election 2024 Phase 1: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपील करते हुए कहा कि एक मजबूत सरकार आतंकवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से मुक्त कर सकती है.
Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग आज शुक्रवार (19 अप्रैल) को हो रही है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें, क्योंकि आपके एक वोट में सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति है.
उन्होंने ने कहा, "आपका एक वोट सिर्फ एक लोकसभा या प्रत्याशी का परिणाम तय करने के लिए नहीं, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए है. इस दौरान मेरा आप सभी देशवासियों से आग्रह है कि एक ऐसा मजबूत और निर्णायक नेतृत्व चुनें, जिसने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण से देश को मुक्त करने के साथ-साथ अपने वादों को पूरा करके दिखाया हो. जिसने विकास को गति देने के साथ सीमाओं को सुरक्षित भी किया हो, हर गरीब तक स्वास्थ्य, घर, बिजली व गैस जैसी सुविधाएं पहुंचायी हो और भारत की संस्कृति व सांस्कृतिक प्रतीकों को संरक्षित किया हो."
पहले मतदान फिर जलपान- अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार के जिन 4 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होने हैं, वहां के बहनों-भाइयों से रिकॉर्ड मतदान करने की अपील करता हूं कि आपका एक वोट हर गरीब को घर, गैस, बिजली, इलाज और शौचालय सुनिश्चित करने के साथ-साथ किसानों को उनका सम्मान व फसल का उचित दाम भी सुनिश्चित करता है. इसलिए पहले मतदान, फिर जलपान.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा, "यह एक ऐसी सरकार चुनने का समय है, जिसमें छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद के दंश से मुक्त करने की दृढ़ इच्छाशक्ति हो. एक मजबूत नेतृत्व को दिया गया आपका एक वोट, नक्सलवाद पर आखिरी चोट होगा."
'विकसित भारत के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें'
इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में चल रही प्रथम चरण की वोटिंग के लिए जनता से अपील की है. उन्होंने कहा कि पहले मतदान करें, फिर जलपान करें. यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है, जिसके माध्यम से भारत का उज्ज्वल भविष्य तय होता है. इसलिए एक ऐसा नेतृत्व चुनें, जिसके पास विजन और परिश्रम की शक्ति हो. आइये, एक विकसित भारत के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें.
गृहमंत्री ने राजस्थान के प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि राजस्थान के वीर-वीरांगनाओं ने असंख्य बलिदानों से देश को गुलामी के पराभव से लोकतांत्रिक मूल्यों के वैभव तक पहुंचाया है. आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के 12 लोकसभा क्षेत्रों के माताओं, बहनों व भाइयों से देश को सशक्त, सुरक्षित, विरासतों पर गौरवान्वित व राष्ट्रनिर्माण को सर्वोपरि रखने वाली सरकार चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का अपील करता हूं. पेलां वोट, पछे रोट!
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: नागपुर में मोहन भागवत ने डाला वोट, जानें मतदान के बाद क्या बोले